Ind VS Eng T20 : अर्शदीप सिंह बन गए भारत के नंबर 1 टी 20 गेंदबाज़, वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब |

अर्शदीप सिंह का 97 विकेट : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टी 20 मैच में अर्शदीप सिंह अपना दूसरा विकेट लेकर बन गए भारत के सबसे सफल टी 20 गेंदबाज़ | इनिंग का तीसरा ओवर करते हुए, पांचवे गेंद पर इंग्लैंड के बेन डकेट को ऑफ स्टंप के लाइन की गेंद कर अर्शदीप ने फसाया इस गेंद पर अक्रॉस जाकर बेन डकेट लेग साइड में खेलना चाह रहे थे , लेकिन उनके बल्ले का मुँह थोड़ा पहले ही बंद हो गया और गेंद लीडिंग एज लेते हुए कवर्स में चले गया, जिसे पीछे के तरफ दौड़ लगाते हुए रिंकू सिंह ने एक शानदार कैच पकड़ा |

अर्शदीप सिंह ने पहले की थी, चहल की बराबरी : बेन डकेट 4 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन इस विकेट के साथ अर्शदीप ने अपने टी 20 करियर का 97 विकेट हासिल कर, इस फॉर्मेट में भारत के सबसे हाईएस्ट विकेट टेकर बन गए | इससे पहले, पहले ही ओवर के तीसरे गेंद पर फील सॉल्ट को आउट कर उन्होंने 96 विकेट पुरे किये थे और युजवेंद्र चहल के 96 विकेट की बराबरी कर ली थी |

अर्शदीप ने सिर्फ 61 पारियों में 97 विकेट्स हासिल किया
अर्शदीप ने सिर्फ 61 पारियों में 97 विकेट्स हासिल किया

अर्शदीप ने सिर्फ 61 पारियों में 97 विकेट्स हासिल किया, जो की एक रिकॉर्ड है | युजवेंद्र चहल ने 79 पारियों में 96 विकेट्स लिए थे |

आने वाले अर्शदीप के रिकार्ड्स

अर्शदीप के नाम टी 20 में अब 97 विकेट्स है 61 पारियों में, अगर वो अगले 2 मैच में 3 विकेट्स ले लेते है तो सबसे कम पारियों में 100 टी 20 विकेट्स लेने वाले वो दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बन जाएंगे | ऐसे कर वो श्रीलंका के हसारंगा की बराबरी कर लेंगे |हसारंगा ने 63 मैचों में 100 टी 20 विकेट्स पुरे किये थे |

सबसे कम पारियों में 100 टी 20 विकेट्स लेने वाले टॉप के दो गेंदबाज़ में पहले है अफ़ग़ानिस्तान के रशीद खान, जिन्होंने 53 टी 20 मैचों में 100 विकेट्स हासिल कर लिए थे और दूसरे नंबर पर है, नेपाल के संदीप लामिछाने जिन्हे 100 विकेट्स लेने के लिए 54 मैचेस लगे थे | अर्शदीप के पास अच्छा मौका है अगले दो गेम में 3 विकेट्स लेकर तीसरे नंबर पर आने का |

अर्शदीप को टी 20 में डेब्यू किये अभी सिर्फ ढाई साल ही हुए है |
अर्शदीप को टी 20 में डेब्यू किये अभी सिर्फ ढाई साल ही हुए है |

सबसे बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड का है इंतज़ार : इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में एक जो सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अर्शदीप बना सकते है, वो ये है की समय के हिसाब से सबसे कम समय में 100 टी 20 विकेट्स लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे अर्शदीप | अर्शदीप ने टी 20 में अपना डेब्यू किया था 7 जुलाई 2022 को, इंग्लैंड के ही खिलाफ सॉउथम्पटन में | अर्शदीप को टी 20 में डेब्यू किये अभी सिर्फ ढाई साल ही हुए है, और इस सीरीज में अभी और 4 मैच बाकी है अगर अर्शदीप 100 विकेट्स इस सीरीज में पुरे कर लेते है, तो वो सबसे कम समय में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बन जाएंगे |

सबसे कम समय में टी 20 में 100 विकेट्स लेने वाले गेंदबाज़ पाकिस्तान के हैरिस रउफ है, उन्हें 4 साल 139 दिन लगे थे, 100 टी 20 विकेट्स लेने के लिए, जबकि अर्शदीप के पास मौका है की सिर्फ ढाई साल में ये कीर्तिमान हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये |

ये भी पढ़ें : BBL14 : सिडनी सिक्सर्स को हराकर, 7 साल बाद होबार्ट हरिकेन्स ने ली फाइनल में एंट्री |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |