मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए जब भारतीय टीम की प्लेइंग 11 सामने आयी तो एक चौकाने वाली बात ये देखने मिली की शुभमन गिल की जगह भारत ने एक एक्स्ट्रा स्पिन ऑल राउंडर वाशिंगटन सूंदर को प्लेइंग 11 में जगह दी है |
अंदाज़ा ये लगाया जा रहा था जो की मेलबर्न की पिच दूसरे दिन से स्पिनर्स को थोड़ा मदद प्रदान करती है तो इसको ध्यान में रखकर नितीश कुमार रेड्डी के जगह वाशिंगटन सूंदर टीम में आ जाएंगे | जो की आश्विन ने बीच सीरीज से ही रिटायरमेंट ले ली, तो उनकी जगह भारत ने मुंबई के गेंदबाज़ तनुष कोटियन को टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा बनाया |
कोच, टीम मैनेजमेंट और कप्तान की अलग सोच : इस मैच के मायने कितने ज़्यादा है ये दोनों टीम बखूबी जानती है | ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जहाँ दो बदलाव किये, नैथन मैक स्वीनी की जगह सैम कॉन्सटांस को ले आये और इंजर्ड जोश हेज़लवुड की जगह स्कॉट बोलैंड ने टीम में जगह बनायीं | वैसे ही भारत ने, शुभमन गिल के जगह वाशिंगटन सूंदर को टीम में शामिल किया, ऐसा करने से भारत को गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में ही एक बढियाँ बैलेंस मिल गया |
तीन ऑल राउंडर के साथ मेलबर्न टेस्ट खेल रहा भारत : अब भारतीय टीम में 3 ऑल राउंडर खेल रहे है रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सूंदर और नितीश कुमार रेड्डी | नीतीष कुमार रेड्डी ने इस सीरीज में लोअर ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छे स्कोर्स किये है | रविंद्र जडेजा ने भी जो एक मौका मिला उसपे हाफ सेंचुरी लगा दी | अब वाशिंगटन सूंदर के शामिल होने से गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी भी और मज़बूत होगी |
शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सूंदर को टीममे शामिल करने पर क्या कहा भारत के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने :
अभिषेक नायर ने कहा, “शुभमन गिल को टीम से बाहर नहीं किया गया है, बस वह टीम कॉम्बिनेशन में जगह नहीं बना सके। मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है, लेकिन पिच को देखते हुए हमें लगा कि वाशिंगटन की जरूरत थी, और गिल भी इसे समझते हैं।”
ये भी पढ़ें : 19 वर्ष के सैम कॉन्सटांस ने डेब्यू में ही मचा दिया तेहेलका, भारतीय गेंदबाज़ो पर पड़े भारी |
शुभमन गिल के बाहर होने पर सोशल मीडिया X (पहले ट्विटर) पर फैन्स ने शेयर की अपनी प्रतिक्रियाएं | एक यूजर ने सीधे 2024 में खिलाडियों के टेस्ट आकड़े बताते हुए पोस्ट शेयर किया, जिसमे ये बताया गया की 2024 में 12 टेस्ट मैचों में शुभमन गिल ने 43 की एवरेज से 866 रन स्कोर किये है, जब की 13 मैचों में रोहित शर्मा ने सिर्फ 26 के एवरेज से 608 रन स्कोर किये |
पोस्ट के द्वारा बताये गए आकड़े सही भी है | एक यूजर ने ये भी शेयर किया की मेलबर्न की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी है और रोहित शर्मा इसलिए ओपनिंग कर रहे है, ताकि अपना एवरेज सुधार सके |
ये भी पढ़ें : सेंचूरियन टेस्ट में डैन पैटर्सन और कोर्बिन बॉश ने पाकिस्तान को बैक फुट पर ढकेला |