SMAT सौराष्ट्र बनाम मध्यप्रदेश : वेंकटेश अय्यर ने गज़ब का ऑल राउंड परफॉरमेंस दिखाते हुए मध्य प्रदेश को दिलाई जीत |

आईपीएल में 23.75 करोड़ के ऑक्शन प्राइज से धूम मचाने वाले वेंकटेश अय्यर, सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में अपने बल्ले और गेंद से भी कहर ढा रहे है, और वो ये भी साबित कर रहे है की कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 23.75 करोड़ में लेकर कोई गलती नहीं की | वेंकटेश ने पहले तो 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट्स लिए और फिर बल्ले से शानदार नाबाद 38 रन स्कोर करके अपनी टीम मध्य प्रदेश को सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ बहुत ही महत्वपूर्ण जीत दिलाई |

वेंकटेश की सटीक गेंदबाज़ी : बैंगलोर के अलूर क्रिकेट स्टेडियम में सौराष्ट्र बनाम मध्य प्रदेश के बीच मैच काफी दिलचस्प रहा | टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करते हुए मध्य प्रदेश के त्रिपुरेश सिंह ने पहले ओवर के तीसरे ही गेंद पर तरंग गोहेल को शून्य पे आउट किया | आवेश खान हाला की थोड़े मेहेंगे साबित हुए लेकिन 2 सफलताएं उन्हें मिली | गेंदबाज़ी में बदलाव के तौर पर गेंद करने आये वेंकटेश अय्यर ने काफी सधी हुई लाइन और लेंथ से गेंदबाज़ी की और 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट्स लिए और मध्य प्रदेश के सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए |

आवेश खान और वेंकटेश अय्यर को 2-2 सफलताएं मिली, तो त्रिपुरेश सिंह, शिवम् शुक्ल और राहुल बाथम 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए |

चिराग जनि की शानदार पारी : सौराष्ट्र की टीम एक समय 5 ओवर में 36 रन स्कोर कर अपने 3 विकेट्स खो चुकी थी, ऐसेमे पारी सँभालने क्रिस पर आये चिराग जनि और आते ही वो बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए | उन्होंने 45 गेंदों में 4 छक्कों और 8 चौको की मदद से नाबाद 80 रन स्कोर कर दिए | इनकी इस पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 173 रन बना लिए |

आईपीएल में 23.75 करोड़ के ऑक्शन प्राइज से धूम मचाने वाले वेंकटेश अय्यर
आईपीएल में 23.75 करोड़ के ऑक्शन प्राइज से धूम मचाने वाले वेंकटेश अय्यर

मध्य प्रदेश ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा : मध्य प्रदेश के ओपनर अर्पित गौड़ और हर्ष गवली ने अच्छी शुरुवात की और 5 ओवर में 40 रन पारी कर लिए | पॉवरप्ले की आखरी ओवर के दूसरे गेंद पर मध्य प्रदेश का पहला विकेट गिरा और हर्ष गवली 11 रन करके आउट हुए | 62 रन पर अर्पित गौड़ (42) का दूसरा विकेट गिरने पर बाएं हाह के वेंकटेश अय्यर क्रिस पर आये और अभी जीत के लिए 77 गेंदों में 112 रनो की ज़रूरत थी | वेंकटेश ने अपने पारी के दौरान 2 छक्के और 2 चौके लगाए और नाबाद 38 रन स्कोर कर दिए |

वेंकटेश अय्यर का साथ दिया पहले तो कप्तान रजत पटीदार ने जिन्होंने 18 गेंदों में 28 रन किये और फिर हरप्रीत सिंह जो 9 गेंदों में 22 रन स्कोर करके नाबाद रहे, उन्होंने अपनी छोटी पारी में 2 छक्के भी लगाए | मध्य प्रदेश ने 174 रनो के लक्ष्य को 4 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया | मध्य प्रदेश ने सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में शानदार जीत दर्ज कर ली | वेंकटेश अय्यर अपने शानदार परफॉरमेंस के चलते प्लेयर ऑफ़ थे मैच चुने गए |

पढाई में भी है वेंकटेश तेज़ : काबिलियत वेंकटेश में कूट कूट कर भरी हुई है न सिर्फ खेल के मैदान में बल्कि पढ़ने में भी वेंकटेश काफी तेज़ है | अभी कुछ दिनों पहले ही वेंकटेश अय्यर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा की वो फाइनेंस के क्षेत्र में PHD कर रहे है | सोशल मीडिया साइट X (पहले ट्विटर) पर इससे जुड़े पोस्ट काफी वायरल हुए |

ये भी पढ़ें : अरुंधति रेड्डी की शानदार गेंदबाज़ी और फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का काउंटर अटैक |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य