भारत के लिस्ट ए क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी के बरोडा बनाम बिहार के मैच में 277 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने तेज़ पारी खेलते हुए छक्कों और चौको की बरसात कर दी, उन्होंने मात्र 42 गेंद में 71 रन बना दिए और अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए | हाला की ये ODI फॉर्मेट वाला टूर्नामेंट है, लेकिन फिर भी बरोडा जैसे बड़े टीम के सामने उन्होंने टी 20 अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की |
वैभव की तूफानी पारी : वैभव के तेज़ बल्लेबाज़ी के चलते बिहार ने मात्र 13 वे ओवर में 100 रन पुरे कर लिए | लेकिन वैभव का विकेट गिरते ही बिहार की पारी लड़खड़ा गयी और लगातार विकेट गिरते गए और स्कोरिंग रेट भी बहुत धीमी हो गयी | बिहार की टीम 50 ओवर में 9 विकेट्स खोकर मात्र 241 रन ही बना सकी | बरोडा ये मैच 36 रन से जीत गयी |
राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बरोडा के विकेट कीपर विष्णु सोलंकी 102 गेंदों में 109 रन स्कोर कर के प्लेयर ऑफ़ द मैच बने पर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया वैभव सूर्यवंशी ने | वैभव ने इससे पहले अक्टूबर में अंडर 19 के मल्टी डे मैच में 62 गेंदों में शतक लगाया था और सबकी वाह वाही बटोरी थी |
सभी गेंदबाज़ के खिलाफ रन बनाये : बरोडा के खिलाफ वैभव के 71 रन के पारी अहमियत काफी ज़्यादा होगी क्युकी इस मैच में उन्होंने कुछ बहुत ही टॉप लेवल के गेंदबाज़ो का सामना किया और सबके विरुद्ध अच्छी बल्लेबाज़ी की | बरोडा के ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ महेश पीठिया जो लिस्ट ए के 9 मैचों में 12 विकेट्स ले चुके है, उनकी गेंद पर वैभव ने 2 छक्के लगाए और 7 गेंदों में 15 रन स्कोर किये |
ये भी पढ़ें : रवि शास्त्री ने बताया स्निक्को मीटर को ऑस्ट्रेलिया का छटवा बॉलर |
क्रुणाल पंड्या को भी जड़ दिया छक्का : राइट आर्म के तेज़ गेंदबाज़ राज लिम्बानि जिन्होंने अंडर 19 में काफी अच्छा परफॉरमेंस दिया है, इनके 15 गेंदों पे वैभव ने 37 रन स्कोर किये, जिसमे उन्होंने 1 छक्का और 6 चौके लगाए और कप्तान क्रुणाल पंड्या के 7 गेंदों में उन्होंने 1 छक्का और एक चौका लगाकर 13 रन स्कोर किये |
आईपीएल में खुली किस्मत : वैभव 2025 में राजस्थान रॉयल्स के तरफ से आईपीएल खेलते हुए दिखेंगे, जिसके ऑक्शन में ये सबसे कम उम्र वाले खिलाडी बन गए और इनकी ऑक्शन प्राइज 1.10 करोड़ है |
ये भी पढ़ें : कैसे जीतेंगे जब पिछले 7 टेस्ट मैचों में 9 बार भारतीय पारी ताश के पत्तो जैसे ढह गयी |