न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ श्रीलंका ने हाथ में आया मैच गवाया,एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया |

श्रीलंका का अनचाहा रिकॉर्ड : नूज़ीलैण्ड के खिलाफ हाथ में आया पहला मैच गवा कर श्रीलंकाई टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, ये रिकॉर्ड है टी 20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा मैच हारने का ये हार श्रीलंका की टी 20 क्रिकेट में 105 वि हार थी, जो की सबसे ज़्यादा है इसके बाद बांग्लादेश है जिनकी टीम 104 मैच हार चुकी है | वेस्ट इंडीज 101 और ज़िम्बाब्वे 99 हार के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर है |

न्यूज़ीलैण्ड द्वारा सेट किये गए 173 के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम बिना कोई विकेट खोये 13 ओवर में 120 रन स्कोर करके बड़े ही कम्फर्टेबल पोजीशन में थे | आखरी 7 ओवर में उन्हें मात्र 53 रनो की ज़रूरत थी और पुरे 10 विकेट्स हाथ में थे |

इतने में मैच की कहानी पुरे तरीके से पलट जाती है,14 वा ओवर करने आये जैकब डफ्फी 3 विकेट्स ले लेते है और श्रीलंका को बैक फुट पर ढकेल देते है, मैट हेनरी और ज़कारी फोल्क्स भी एक्शन में आ जाते है और वो भी दो दो विकेट्स हासिल कर लेते है | श्रीलंका के लिए रन बना पाना मुश्किल हो रहा था |

17 वे ओवर के अंत में श्रीलंका 3 विकेट खोकर 144 के स्कोर पे थे और जीत के लिए 18 गेंदों में 29 रन की ज़रुरत थी की, फिर जकारी फोल्क्स कप्तान चरित असलंका को 3 रन के स्कोर पर माइकल ब्रेसवेल द्वारा कैच आउट कराते है |

जैकब डफ्फी ने 3 विकेट्स लिए
जैकब डफ्फी ने 3 विकेट्स लिए |

न्यूज़ीलैण्ड की ख़राब शुरुवात : न्यूज़ीलैण्ड बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी 20 मैच में, टॉस जीतने पर श्रीलंका ने पहले न्यूज़ीलैण्ड को बल्लेबाज़ी के लिए कहा और उनका फैसला भी बिल्कुल सही साबित हुआ क्युकी न्यूज़ीलैण्ड ने 10 वे ओवर में मात्र 65 रन पर अपने 5 विकेट्स खो दिए थे |

ये भी पढ़ें : नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सूंदर की रिकॉर्ड पार्टनरशिप ने भारतीय पारी को संभाला |

मैच विनिंग पार्टनरशिप : 65 पे 5 विकेट खो देने पर, न्यूज़ीलैण्ड की टीम को डेरिल मिशेल और माइकेल ब्रेसवेल के बीच हुए 58 गेंदों में 105 रन के पार्टनरशिप ने फिर से मैच में लाकर खड़ा कर दिया और न्यूज़ीलैण्ड ने 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 172 रन बना दिए |

श्रीलंका की मज़बूत शुरुवात : श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने काफी अच्छी शुरुवात की और आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 100 रन की पार्टनरशिप पूरी कर दी | 13 ओवर तक श्रीलंका ने 120 स्कोर कर दिए बिना कोई विकेट खोये | पाथुम निसंका 90 रन पे मैट हेनरी का शिकार हुए और कुसल मेंडिस 46 स्कोर करके जैकब डफ्फी की गेंद पर आउट हुए |

तीन मैच की टी 20 सीरीज में न्यूज़ीलैण्ड ने 1-0 की लीड ले ली |
तीन मैच की टी 20 सीरीज में न्यूज़ीलैण्ड ने 1-0 की लीड ले ली |

मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट 14 वा ओवर : 173 के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम बिना कोई विकेट खोये 13 ओवर में 120 रन स्कोर करके बड़े ही कम्फर्टेबल पोजीशन में थे | आखरी 7 ओवर में उन्हें मात्र 53 रनो की ज़रूरत थी और पुरे 10 विकेट्स हाथ में थे | मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट आया 14 वे ओवर में जब जैकब डफ्फी ने 3 विकेट्स लिए तो श्रीलंका एकदम से बैकफुट पर चली गयी | लगातार विकेट्स गिरते रहे और रन आने मुश्किल हो गए |

श्रीलंका 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी और न्यूज़ीलैण्ड ने 8 रन से मैच में जीत हासिल कर ली | तीन मैच की टी 20 सीरीज में न्यूज़ीलैण्ड ने 1-0 की लीड ले ली | जैकब डफ्फी 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट्स लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए | सीरीज का दूसरा मैच 30 दिसंबर को खेला जायेगा |

ये भी पढ़ें : रिषभ पंत के गैर ज़िम्मेदाराना शॉर्ट पे भड़के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी