रवि शास्त्री ने बताया स्निक्को मीटर को ऑस्ट्रेलिया का छटवा बॉलर |

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के पांचवे दिन यशस्वी जैस्वाल और आकाश दीप के विकेट्स को लेकर स्नीको मीटर से दिए गए जजमेंट से, भारतीय खेमा काफी असहमत है, और भारत के पूर्व कोच और डायरेक्टर रहे रवि शास्त्री ने भी इस विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा की स्नीको मीटर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए छटवे गेंदबाज़ का काम किया है और उन्होंने इसे बहुत ही ख़राब टेक्नोलॉजी कहा |

संजय मांजरेकर और रवि शास्त्री कमेंटरी करते हुए |
संजय मांजरेकर और रवि शास्त्री कमेंटरी करते हुए |

कैसे स्निक्को मीटर ने पलटी बाज़ी : 71 वे ओवर में गेंदबाज़ी करने आये ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ओवर की पांचवी गेंद लेग साइड में शॉर्ट लेंथ की करी जो यशस्वी के शोल्डर हाइट पर आयी जिसे हुक करने की कोशिश में यशस्वी विकेट कीपर एलेक्स कैरी द्वारा कैच किये जाते है | ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों के अपील पर ऑन फील्ड अंपायर इसे नॉट आउट करार देते है और तुरंत ही पैट कमिंस रिवीव की मांग करते है |

स्निक्को का विवादस्पद टेक्नोलॉजी : रिवीव में ये साफ़ दीखता है की जब गेंद बल्ले या ग्लव्स के पास होती है तो स्निक्को मीटर में कोई हलचल नहीं होती और न कोई आवाज़ रिकॉर्ड होता है, लेकिन गेंद में हल्का डिफ्लेक्शन देखने मिलता है जिसके बुनियाद पे थर्ड अंपायर इसे गेंद और ग्लव्स का संपर्क समझकर यशस्वी को आउट करार देते है | इसी बात पर भारतीय फैन्स और खेमे में काफी नाराज़गी जाहिर हो जाती है | डी आर एस का रिवीव ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता है |

कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर भी रिप्ले देखकर हैरान रह जाते है और गुस्सा जाहिर करते हुए कहते है की ये एक ऑप्टिकल भ्रम भी हो सकता है |

मैच पर क्या असर हुआ : इस समय क्रिस पर यशस्वी जैस्वाल और वाशिंगटन सूंदर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, और जैस्वाल एक मात्र बल्लेबाज़ थे जो 84 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और काफी आस्वस्थ दिखाई दे रहे थे | भारत को मैच ड्रॉ करने के लिए और 22 ओवर का सामना करना था लेकिन यशस्वी के विवादस्पद विकेट ने भारत को कठिनाई में दाल दिया था | और भारत ने 140 पे 7 वे विकेट के रूप में अपना सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ खो दिया |

आकाश दीप विकेट रिप्ले
आकाश दीप विकेट रिप्ले

6 ओवर बाद फिर 77 वे ओवर की पहली गेंद पर स्कॉट बोलैंड मिडल स्टंप पर एक गुड लेंथ की गेंद करते है जो पिच होकर हल्के अंदर की तरफ आती है | आकाश दीप इस गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में मिस कर बैठते है और गेंद पैड पर लगती है और शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे ट्रैविस हेड इसे कैच कर लेते है | ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी फिर हल्का अपील करते है जिसे ऑन फील्ड अंपायर नॉट आउट करार देते है और फिर पैट कमिंस रिवीव लेते है |

रिप्ले में देखा जाता है की स्निक्को मीटर पर हल्की मूवमेंट होती है जब गेंद बल्ले के पास से गुजरता है हाला की रिप्ले में ये क्लियर सीखता है की बल्ले और गेंद के बीच काफी गैप होता है | इसे थर्ड अंपायर आउट करार देते है,आकाश दीप 17 गेंदों में 7 रन करके आउट होते है और भारत 150 रन पे अपना 8 विकेट भी खो देता है | इस समय पर भारत को मैच ड्रॉ करने के लिए और 16 ओवर खेलने की ज़रूरत थी |

ये भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह टी 20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर की दौड़ में शामिल |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य