रशीद खान की फिरकी में फसा ज़िम्बाब्वे टीम,127 पर हुए ऑल आउट |

रशीद खान की फिरकी का कमाल : रशीद खान ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ आखरी टी 20 मुक़ाबले में, 4 विकेट्स लेकर ज़िम्बाब्वे की टीम को एकदम से बैक फुट पर डाल दिया | इसमें उनका साथ दिया नवीन उल हक़, मुजीब उर रेहमान और अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई ने, जिन्होंने 2-2 विकेट्स लिए | अफ़ग़ानिस्तान के बेहतरीन गेंदबाज़ी के चलते ज़िम्बाब्वे टीम 127 रन पर ऑल आउट हो गयी |

रशीद खान टी 20 क्रिकेट के महानतम खिलाडी है, उनकी लेग ब्रेक गूगली में बड़े बड़े बल्लेबाज़ फसकर रह जाते है | इंटरनेशनल टी 20 मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट्स के मामले में वो नंबर 1 पे है | उन्होंने अपने टी 20 करियर में अब तक 160 से ज़्यादा विकेट्स ले लिए है | ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी तीन मैचों की टी 20 सीरीज में उन्होंने 9 विकेट्स हासिल कर लिए |

अफ़ग़ानिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे
अफ़ग़ानिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे

अफ़ग़ानिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे : हरारे में खेले जा रहे तीसरे टी 20 में आने से पहले सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रहा था | तीसरे टी 20 में टॉस अफ़ग़ानिस्तान के नाम रहा और बिना किसी संदेह के कप्तान रशीद खान ने  गेंदबाज़ी करना सही समझा | गेंदबाज़ी की शुरुवात करते हुए नवीन उल हक़ और अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई ने अच्छी शुरुवात की और दोनों ने मिलकर 57 रन पे ज़िम्बाब्वे के तीन विकेट्स ले लिए | अच्छे लय में नज़र आ रहे ब्रायन बेनेट (31) को अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने नवीन उल हक़ के हाथो कैच आउट कराया |

मुजीब उर रहमान ने वेस्ली मद्देवेरे (21) और कप्तान सिकंदर राजा (6) का बड़ा विकेट ले लिया और 13 वे ओवर में ज़िम्बाब्वे 81 रन पर अपने 5 विकेट्स खो चुकी थी |

गेंदबाज़ी पर आये राहिफ खान ने ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते 9 गेंदों में 4 विकेट्स ले लिए और 127 पे ज़िम्बाब्वे को रोक दिया | अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने इंटरनैटोनल क्रिकेट में अपने 150 कैच पुरे किये | उन्होंने ताड़ीवानशे मरुमानी (6) और डायन मायर्स (13) के कैच लेकर ये कीर्तिमान हासिल किया |

पारी की लड़खड़ाती शुरुवात : इसके जवाब में अफ़ग़ानिस्तान टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही और सेदिकुल्लाह अटल (3) और ज़ुबैद अकबरी (2) रन बनाकर पवेलियन लौट गए और 4 ओवर में अफ़ग़ानिस्तान ने 2 विकेट खोकर 21 बना दिए थे | क्रिस पर रहमानुल्लाह गुरबाज और दविश राऊळी बल्लेबाज़ी कर रहे है |

ये भी पढ़ें : सेंचूरियन में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टी 20 जीतकर, साउथ अफ्रीका ने सीरीज अपने नाम की |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी