एडिलेड टेस्ट अच्छी शुरुवात के बाद मिशेल स्टार्क ने बरपाया कहर भारतीय पारी लड़खड़ाई टी तक 82/4

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मिशेल स्टार्क और बोलैंड रहे हावी : जोश हेज़लवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर आये स्कॉट बोलैंड ने अपने पहले ही ओवर में के एल राहुल को दो बार लगभग अपना शिकार बना लिया था, लेकिन किस्मत ने राहुल का साथ दिया |

स्टार्क की आग उगलती गेंद : टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को मिशेल स्टार्क ने पहले ही गेंद पर यशस्वी जैस्वाल को LBW आउट कर बड़ा झटका दिया | पर्थ टेस्ट के दूसरे पारी में सेंचुरी लगा चुके यशस्वी, स्टार्क के मिडिल स्टंप के लाइन पर की गयी फुलर लेंथ के गेंद जो पिच होने के बाद हल्की बाहर की तरफ निकल रही थी, इस गेंद को जैस्वाल फ्लिक करने के चक्कर में मिस कर बैठे और ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों के अपील पर अंपायर ने बिना किसी संदेह के आउट करार दिया |

मैच का बड़ा पल, थम गयी धड़कने : अब तक के मैच का सबसे बड़ा पल आया, जब इंजर्ड जोश हेज़लवुड के जगह टीम का हिस्सा बने स्कॉट बोलैंड गेंदबाज़ी करने आये | सातवे ओवर में गेंदबाज़ी में पहले बदलाव के तौर पर आये बोलैंड ने पहले ही गेंद पर के एल राहुल को विकेट कीपर द्वारा कैच आउट करा दिया और तभी एक नाटकीय पहलु देखने मिला जब टी वी अंपायर ने इसे NO बॉल करार दिया | रीप्ले में देखा गया की बोलैंड ने ओवर स्टेप कर दिया था और फिर रिप्ले आगे देखने पर पता चला की राहुल के बल्ले का किनारा लगा ही नहीं था |

स्टार्क की आग उगलती गेंद
स्टार्क की आग उगलती गेंद

राहुल पवेलियन के तरफ चलते नज़र आ रहे थे और विराट कोहली मैदान पर आने के लिए बाउंड्री लाइन क्रॉस करने ही वाले थे की इतने में अंपायर ने उन्हें रोका और के एल राहुल को रुकने के लिए कहा और NO बॉल का फैसला सुनाया |

बोलैंड की इसी ओवर की पांचवी गेंद पर फिर के एल राहुल चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप में फील्डिंग कर रहे उस्मान ख्वाजा के दायी ओर निचे की तरफ आयी , जिसे डाइव करके पकड़ने की कोशिश में उनके हाथ से कैच छूट गयी | इस समय तक राहुल ने अपना खाता भी नहीं खोला था |

इन् दो जीवनदान को के एल राहुल ने भुनाने की जी तोड़ कोशिश की और वो शुभमन गिल के साथ मिलकर 69 रनो की साझेदारी करने में कामयाब भी हुए | इसमें उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया और 37 रन के स्कोर पर फिर मिशेल स्टार्क ने उन्हें नाथन मैक स्वीनी द्वारा गली में कैच आउट कर दिया |

विराट कोहली ने बोलैंड की गेंद पर चौके के साथ शुरुवात की, लेकिन 21 वे ओवर की पहली गेंद पर फिर मिशेल स्टार्क ने भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका दिया और विराट कोहली को सेकंड स्लिप में फील्डिंग कर रहे स्टीव स्मिथ के द्वारा कैच आउट कर दिया | विराट गेंद पे आयी अधिक उछाल को समझ नहीं सके और गेंद छोड़ने के प्रयास में देरी कर दी और एज लगा बैठे |

22 वे ओवर की पहली गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने सेट हुए शुभमन गिल को LBW आउट कर दिया | फुलर लेंथ की गेंद को फिर अक्रॉस खेलने के चक्कर में मिस कर बैठे और गेंद बिल्कुल विकेट्स के सामने पैड्स पर जा लगी | भारत का एक समय स्कोर था 69 /1 और फिर भारत ने अगले 13 रन पर 3 बड़े ही महत्वपूर्ण विकेट्स खो दिए और लंच तक भारत का स्कोर 82 /4 हो गया, कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत अभी क्रिस पर मौजूद है |

भारतीय टीम में बदलाव : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पिंक बॉल डे नाईट फॉर्मेट में एडिलेड में खेला जा रहा है | भारतीय टीम उम्मीद के मुताबिक तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरी | पर्थ के पहले टेस्ट का हिस्सा रहे देवदत्त पडिकल और ध्रुव जुरेल के जगह टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम में वापस लौटे |

वाशिंटन बाहर, आश्विन अंदर : भारतीय टीम में जो एक और बदलाव् देखने मिला वो ये है की, वाशिंटन सुन्दर के जगह रविचंद्रन आश्विन को प्लेइंग 11 में खिलाया जा रहा है | आश्विन के टीम में होने से कोई बड़ी सरप्राइज नहीं है और इसकी उम्मीद भी इसलिए की जा रही थी, क्युकी पिंक बॉल डे नाईट टेस्ट में आश्विन भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ है |

आश्विन का तज़ुर्बा : आश्विन ने अब तक अपने 5 पिंक बॉल टेस्ट मैच में, 18 विकेट्स लिए है | इससे पहले आश्विन ने 2020 में एडिलेड के ही मैदान पर आखरी पिंक बॉल डे नाईट मैच खेला था और उस मैच में उन्होंने 5 विकेट्स भी लिए थे | आश्विन एडिलेड की परिस्थितियों को बखूबी समझत्ते है |

भारत की प्लेइंग 11 : यशस्वी जयसवाल, के एल राहुल, शभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज

ज़िम्बाब्वे ने रोमांचक आखिरी ओवर में पाकिस्तान को हराया

 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी