विराट कोहली फिर हुए नाकाम : ब्रिस्बेन में एक बार फिर विराट कोहली लो स्कोर पे आउट हो गए | ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन स्कोर किये थे, इसके जवाब में भारत 6 रन पर 2 विकेट्स खो चूका था और तब बल्लेबाज़ी करने क्रिस पर आये विराट कोहली, पर्थ में हुए पहले मैच के दूसरे पारी में शतक लगाकर कोहली ने फैन्स को अपने फॉर्म में लौटने का संकेत दिया |
कोहली का फॉर्म में होना टीम मैनेजमेंट और कोच के साथ पुरे भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए भी काफी सुकून वाला पल था | लेकिन एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में, विराट पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हो गए | पिंक गेंद से भारतीय खिलाडियों को पहले भी दिक्कतें हुई है |
एडिलेड की दूसरी पारी में 11 रन पर आउट हो जाने पर, विराट तुरंत ही नेट प्रैक्टिस के लिए चले गए | विराट के इस जज़्बे को देखकर पूर्व लेजेंडरी क्रिकेटर सुनील गावस्कर बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने बाकी खिलाडियों को भी विराट को फॉलो करने की सलाह दी |
भारतीय पारी को नहीं संभाल पाए विराट : दूसरे टेस्ट के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया का कारवां पंहुचा ब्रिस्बेन में सीरीज के तीसरे मैच के लिए | यहाँ भी पहली पारी में जब भारतीय टीम 6 रन पर 2 विकेट्स खो चुकी थी तो सारी उम्मीदें विराट कोहली से थी की वो भारत को इस मुश्किल से बाहर निकालेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और विराट भारत को और मुश्किल में डालकर चले गए | विराट तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए और भारत ने 22 रन पर तीन विकेट्स खो दिए |
लगातार एक जैसी गेंद पर आउट हो रहे है विराट : भारतीय टीम और फैन्स के लिए चिंता का विषय ये है की विराट लगातार एक जैसी गेंद पर ही आउट हो रहे है | ऑफ स्टंप की बाहर वाली लाइन की गेंद विराट को काफी परेशान कर रही है | वैसे विराट हमेशा अपने आप के लिए काफी ऊँचा स्टैण्डर्ड सेट करते है, वो बल्लेबाज़ी में कभी अपनी गलतियों को फहराते हुए नहीं दीखते, लेकिन इस सीरीज में या इससे भी पहले न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ भी वो आउट ऑफ़ फॉर्म ही रहे |
एडिलेड की दोनों पारियों में विराट ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर ही आउट हुए, पहली इनिंग में उन्हें मित्सेल स्टार्स ने आउट किया तो दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड की पांचवे स्टंप की लाइन पर की गयी गेंद को चेस करते हुए एज लगा बैठे जिसे एलेक्स केरी ने कैच पकड़ा |
सुनील गावस्कर की सलाह : विराट कोहली को लगातार एक जैसी गेंद पर आउट होता देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उन्हें सलाह देते हुए कहा की ” विराट को अपने रोल मॉडल सचिन की तरह धैर्य नहीं खोना चाहिए और जैसे सचिन ने सिडनी में ऑफ साइड में बिना कोई शॉट खेले 241 रन स्कोर किये थे वैसे ही विराट को भी करना चाहिए | सचिन ने 241 की पारी में अपना सबसे फेवरेट शॉट कवर ड्राइव भी नहीं खेला था | विराट के पास इतना स्ट्रांग बॉटम हैंड है, तो उन्हें एकदम स्त्रीगत या फिर मिड विकेट की दिशा में रन स्कोर करने चाहिए और ऑफ साइड में शॉट खेलने से अपने आप को रोकना चाहिए |
ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी