रजत पटीदार की शानदार पारी के बावजूद, मुंबई ने दूसरी बार जीता SMAT |

रजत पटीदार की कप्तानी पारी : संघर्ष से जूझते हुए मध्य प्रदेश की पारी को कप्तान रजत पटीदार ने एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया और 40 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौको की मदद से 81 रन स्कोर कर दिए | कप्तान की इस पारी के चलते मध्य प्रदेश का स्कोर 8 विकेट खोकर 174 पहुंच गया |

सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की और दूसरी बार इस टूर्नामेंट के चैंपियन बने | 2006-07 में जब ये टूर्नामेंट पहली बार खेला गया, तब से अब तक तमिल नाडु ने तीन बार ये खिताब जीता है और बरोडा, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक 2 बार इस टूर्नामेंट के चैंपियन रहे है | अब मुंबई की टीम ने भी दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है |

मध्य प्रदेश बनाम मुंबई SMAT फाइनल मुक़ाबला : एक समय मध्य प्रदेश की पारी 13 वे ओवर में 86 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष करते नज़र आ रही थी, की तब रजत पटीदार क्रिस पर आते है और अपने अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करने शुरू करते है | 40 गेंदों में 81 रन स्कोर कर के वो अंत तक नाबाद रहे और मध्य प्रदेश का स्कोर 174 जा पंहुचा |

मुंबई के शार्दुल ठाकुर और रॉयस्टन डायस ने 2-2 विकेट्स लिए और इसमें उनका साथ दिया अथर्व अंकोलेकर, शिवम् दुबे और सूर्यांश शेडगे जिन्हे 1-1 विकेट मिली |

ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे
ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे

मुंबई का लक्ष्य : पृथ्वी शॉ (10) के जल्दी आउट हो जाने पर भी, पुरे टूर्नामेंट के दौरान ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे (37) ने मोर्चा संभाला और कुछ समय के लिए इसमें उनका साथ दिया कप्तान श्रेयस अय्यर (16) ने | श्रेयस अय्यर के आउट होने पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करने आते है और 35 गेंदों में 48 रनो की पारी खेलते है, जिसमे उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाए |

आखरी 5 ओवर में मुंबई को जेट के लिए 45 रनो की ज़रूरत थी और इसे मात्र 17 गेंदों में ही हासिल कर लिया गया | अथर्व अंकोलेकर ने नाबाद 6 गेंदों में 2 छक्के लगाए और सूर्यांश शेडगे ने मात्र 15 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके लगाकर 36 रन स्कोर कर दिए, इसका नतीजा ये हुआ की मुंबई ने 17.5 ओवर में ही मुक़ाबला जीत लिया | मुंबई ने दूसरी बार सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी का खिताब जीता है |

ये भी पढ़ें : SMAT News : अजिंक्य रहाणे बल्ले से मचा रहे है धूम, 7 पारियों में जड़ दिए 5 अर्धशतक |

कौनसी टीम ने सबसे ज़्यादा बार सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी का खिताब जीता ?
तमिल नाडु

मुंबई ने सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी का खिताब कितनी बार जीता ?
मुंबई ने 2 बार ये खिताब जीत है, और बरोडा, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक 2 बार इस टूर्नामेंट के चैंपियन रहे है |

सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच कौन रहा ?
सूर्यांश शेडगे (मुंबई), इन्होने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किये और फिर बल्लेबाई में इन्होने 3 छक्के और 3 चौको की मदद से 15 गेंदों में 36 रन स्कोर किये |

2024 के प्लेयर ऑफ़ द सीरीज कौन है ?
अजिंक्य रहाणे (मुंबई) उन्होंने 8 मुअबलो में 469 रन स्कोर किये |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य