शतक से सिर्फ 7 रन दूर रह गए विकेट कीपर बल्लेबाज़ के एस भरत |

भरत की तूफानी पारी : मुंबई के खिलाफ खेलते हुए सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज़ रह चुके के एस भरत मात्र 53 गेंदों में 4 छक्कों के मदद से 93 रन स्कोर करके अंत तक नाबाद रहे |

मुंबई बनाम आंध्रा : राजीव गाँधी स्टेडियम में खेले जा रहे मुंबई और आंध्रा के बीच सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के मैच में टॉस मुंबई के नाम रहा | स्टार क्रिकेटरों से लैस मुंबई की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया |

शतकीय ओपनिंग साझेदारी : आंध्रा के तरफ से ओपनिंग करते हुए के एस भरत और आश्विन हेब्बार ने धुआंधार तरीके से पारी की शुरुवात की | पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में दोनों के बीच105 रन की साझेदारी हुई, शम्स मुलानी ने आश्विन के 29 गेंदों पर 52 रन के पारी को अंत किया |

दूसरे विकेट के लिए के एस भरत और रिक्की भुई के बीच फिर 106 रन की साझेदारी हुई | के एस भरत ने शानदार 4 छक्के लगते हुए 93 रन स्कोर कर दिए आखरी ओवर में ज़्यादा स्ट्राइक न मिल पाने की वजह से अपने शतक से 7 रन से चूक गए |ये उनके करियर का पहला टी 20 शतक हो सकता था | आंध्रा ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन स्कोर कर दिए |

भारत के लिए खेल चुके है 7 टेस्ट
भारत के लिए खेल चुके है 7 टेस्ट

ज़बरदस्त फॉर्म में भरत : इस घरेलु सीजन में के एस भरत ज़बरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे है, उन्होंने अब तक सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के 6 मैचों में 4 अर्धशतक लगा दिया है | इन् 6 मैचों में उन्होंने लगभग 300 रन स्कोर कर चुके है | गोवा के सामने भरत 57 रन स्कोर करके नाबाद रहे, सर्विसेस के सामने उन्होंने 63 रन स्कोर किये और केरल के खिलाफ 56 रन स्कोर करके नाबाद रहे | आज मुंबई के खिलाफ अर्धशतक उनका इस टूनामेंट का चौथा अर्धशतक था |

भारत के लिए खेल चुके है 7 टेस्ट : 31 वर्षीय के एस भारत सिर्फ टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे है, इन्होने भारत के लिए अपना आखरी मैच फेब्रुअरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ विषखापट्नम में खेला था | इसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया और ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया |

रोहित ने लिया बड़ा फैसला केएल राहुल और यशस्वी ही करेंगे ओपनिंग

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी