ईशान किशन ने फिर दिखाया अपना दम, लगा दिए 9 छक्के कर दिया वापसी का ऐलान |

काफी लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेट कीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के सामने 23 गेंदों में 9 छक्के लगाकर मैच सिर्फ 27 गेंदों में ख़तम कर दिया |

अरुणाचल प्रदेश बनाम झारखण्ड : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अरुणाचल प्रदेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 93 रन पर पूरी टीम सिमट गयी | झारखण्ड के अनुकूल रॉय ने 17 रन देकर 4 विकेट्स लिए और रवि कुमार यादव ने 12 रन देकर 3 विकेट्स लिए | उत्कर्ष सिंह और विकाश सिंह ने 1-1 विकेट लिए |

ईशान की तूफानी पारी : 94 रन के लक्ष्य को चेस करते हुए ओपनिंग करने आये ईशान किशन और उत्कर्ष सिंह ने पहले गेंद से ही स्ट्रोक्स खेलने शुरू कर दिए | उत्कर्ष ने 6 गेंदों में 13 रन बनाये और दूसरी तरफ ईशान किशन भारतीय टीम में कमबैक करने की उम्मीद लेकर, बेधड़क अंदाज़ से खेलना शुरू कर दिए |

अपनी पारी के दौरान ईशान किशन ने 23 गेंदों में 9 छक्के लगाए और 94 रन का टारगेट सिर्फ 4 .3 ओवर में हासिल कर लिया | इससे पहले भारतीय टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खो दिया था, जिसमे BCCI ने ईशान और श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया था | और उस समय के कोच राहुल द्रविड़ ने बार बार यही कहा था की भारतीय टीम में वापसी करने के लिए घरेलु क्रिकेट खेलना ज़रूरी है |

कमबैक के लिए खेली बड़ी पारियां : इसके बाद ईशान ने बुचि बाबू टूर्नामेंट में सेंचुरी लगायी, फिर दुलीप ट्रॉफी में भी अच्छा परफॉर्म किया और अब सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में ये पारी बताती है की ईशान कितने तैयार है, भारतीय टीम में वापसी करने के लिए |ईशान किशन ने 23 गेंदों में 77 रन बनाये, उनके इस पारी ने जल्दी ही सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर ली | X (पहले ट्विटर ) पर पोस्ट शेयर किये गए, ईशान के इस पारी को लेकर जहाँ कई फैन्स ने इसे आईपीएल से जोड़ते हुए देखा |

मुंबई इंडियंस से अलग हुए ईशान
मुंबई इंडियंस से अलग हुए ईशान

 

मुंबई इंडियंस से अलग हुए ईशान : ईशान पिछले 7 सालों से आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे, लेकिन इस वर्ष सन राइज़र्स हैदराबाद ने ईशान को 11.25 करोड़ में अपने टीम का हिस्सा बना लिया | ईशान ने 105 आईपीएल मैचों में 2644 रन्स स्कोर किये है और इनमे उनके 16 हाफ सेंचुरीज भी है |

मुंबई के लिए भावुक पोस्ट : मुंबई से अलग होने पर ईशान ने एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘आप सभी के साथ कई यादें, ढेरों खुशियां, और विकास के पल जुड़े हुए हैं। मुंबई इंडियंस, मुंबई और पलटन हमेशा मेरे दिल में रहेंगे। आपके साथ रहकर मैं एक व्यक्ति और खिलाड़ी के रूप में काफी बढ़ा हूं। हम अलविदा कह रहे हैं, लेकिन ये यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी। मैनेजमेंट, कोचों, उन सभी खिलाड़ियों जिनके साथ मैंने खेला, और आप सभी प्रशंसकों का धन्यवाद, जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे’।

डरबन की जीत से साउथ अफ्रीका ने WTC पॉइंट्स टेबल में लगाया लम्बा छलांग |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य