जेमिमा रोड्रिग्स (73) और स्मृति मंधाना (54) रन के चलते भारत ने 195 रन का बड़ा स्कोर हासिल किया इसे और आसान भारतीय गेंदबाज़ो ने, टीटस साधु ने तीन विकेट्स लिए तो दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने 2-2 विकेट्स लिए | वेस्ट इंडीज की टीम 7 विकेट खोकर 146 ही बना सकी और भारतीय महिला टीम ने ये मुक़ाबला 49 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया | तीन मैचों की टी 20 सीरीज में भारत ने पहला मैच जीत लिया और 1-0 की लीड ले ली |
भारत महिला टीम बनाम वेस्ट इंडीज महिला टीम : डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में टॉस वेस्ट इंडीज के नाम रहा और उन्होंने गेंदबाज़ी करना पसंद किया | स्मृति मंधाना ने पारी की शरुवात करते हुए शानदार तरीके से अपने टी 20 करियर का 27 वा अर्धशतक स्कोर किया और 33 गेंदों में 54 रनो की पारी खेली, इसमें उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके लगाए |
भारत की तरफ से सबसे बेहतरीन पारी खेली जेमिमा रोड्रिग्स ने जिन्होंने 35 गेंदों में 73 रन स्कोर किये और 2 छक्के और 9 चौके लगाए, दुर्भाग्यपूर्ण उनकी पारी का अंत रन आउट से हुआ | लेकिन इस पारी के चलते भारत ने 195 रन स्कोर कर दिए, 4 विकेट खोकर | जेमिमा ने अपने करियर का 11 वा अर्धशतक स्कोर किया |
वेस्ट इंडीज के तरफ से करिश्मा रामहरख ने 2 विकेट्स लिए और डिआंड्रा दोत्तीन को एक विकेट मिला |
वेस्ट इंडीज की रही अच्छी शुरुवात : 196 के लक्ष्य को चेस करते हुए, वेस्ट इंडीज की हेली मैथूस तो मात्र 1 रन पर आउट हो गयी लेकिन उनकी साथ ओपनर किआना जोसफ ने 33 गेंदों में 49 रन की पारी खेल दी | इनकी पारी के चलते वेस्ट इंडीज ने 9 ओवर में 80 रन स्कोर कर दिए थे | तभी इनका विकेट गिरा लेकिन दूसरी तरफ से डिआंड्रा डॉटिन लगातार बड़े शॉट्स लगा रहे थे | उन्होंने 28 गेंदों में 52 रन की पारी खेली जिसमे उन्होंने 3 छक्के और 4 छुअके भी लगाए |
डिआंड्रा डॉटिन का प्रहार : जब तक डिआंड्रा डॉटिन बल्लेबाज़ी कर रही थी मैच पूरी तरीके से वेस्ट इंडीज के कंट्रोल में लग रहा था | तभी 15 वा ओवर करने आयी टीटस साधु की गेंद को स्लॉग करते हुए उन्होंने राधा यादव को आसान कैच थमा दिया | पूरी वेस्ट इंडीज की टीम अपने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी | जेमिमा रॉडिग्स अपने 73 रन के पारी के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच चुनी गयी |
ये भी पढ़ें : रजत पटीदार की शानदार पारी के बावजूद, मुंबई ने दूसरी बार जीता SMAT |