पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका सेंचूरियन टेस्ट में डैन पैटर्सन ने 5 और कोर्बिन बॉश ने 4 विकेट्स लेकर पाकिस्तान की पहली पारी को 211 रन पर रोक दिया | डैन पैटर्सन अपने टेस्ट करियर का सातवा मैच खेलते हुए 61 रन देकर 5 विकेट्स लिए और ये उनके अब तक के करियर का सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस है | दूसरी तरफ 30 वर्षीय कोर्बिन बॉश का ये डेब्यू मैच है, और उन्होंने 15 ओवर में 63 रन देकर 4 विकेट्स लिए |
कोर्बिन ने शान मसूद को पवेलियन भेजा : पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान शान मसूद और सईम अयूब ने संभलकर खेलना शुरू किया | कागिसो रबाडा और मार्को जनसेन की गेंदों को उन्होंने अच्छे से टैकल किया और पहले 14 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 36 रन स्कोर कर दिए | लेकिन फिर गेंदबाज़ी में बदलाव होने पर कोर्बिन बॉश ने 15 वे ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान शान मसूद को मार्को जनसेन द्वारा 17 के स्कोर पर कैच आउट करा दिया |
लगातार गिरते विकेट्स : पाकिस्तान ने 36 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गवाया और फिर विकेटों की झड़ी लग गयी और लगातार 4 विकेटस गिर गए | 36 बिना किसी नुकसान से पाकिस्तान ने 56 रन तक अपने 4 विकेट्स खो दिए |
डैन पैटर्सन ने अपने 3 ओवर में 3 बड़े विकेट्स लेकर पाकिस्तान को एकदम से बैकफुट पर डाल दिया | सईम अयूब (14), बाबर आज़म (4) और सऊद शकील (14) को डैन पैटर्सन ने जल्दी ही आउट कर लिया |
ये भी पढ़ें : बुमराह का नया कीर्तिमान, आश्विन से आगे निकलने की तैयारी |
कामरान ग़ुलाम और मोहम्मद रिज़वान ने पारी संभाली : अपना तीसरा ही टेस्ट खेल रहे कामरान गुलाम ने मोहम्मद रिज़वान के साथ मिलकर पाकिस्तानी पारी को संभाला और अर्धशतक स्कोर किया, दूसरी तरफ मोहम्मद रिज़वान ने भी 27 रन स्कोर कर लिए थे की फिर डैन पेटर्सन ने दोनों बल्लेबाज़ों का विकेट लगातार 2 ओवर में ले लिया | पहले तो कामरान गुलाम 54 रन करके कागिसो रबाडा के हाथो डीप स्क्वायर लेग में कैच आउट हो गए |
मोहम्मद रिज़वान की पारी पर भी जल्दी ही ब्रेक लगा दिया डैन पेटर्सन ने और 27 रन पर उन्हें ऐडेन मारक्रम द्वारा सेकंड स्लिप में कैच आउट करा दिया, और इस विकेट के साथ पाकिस्तान ने 142 पर 6 विकेट्स खो दिए |
पारी के अंत में आमिर जमाल ने 28 रन और खुर्रम शेह्ज़ाद ने 11 रन स्कोर कर पाकिस्तान के टोटल को 200 पार कर दिया और पूरी पाकिस्तानी टीम 211 पर ऑल आउट हो गयी |
WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की तैयारी : WTC के मायनो में ये मैच साउथ अफ्रीका के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, वैसे तो वह बहुत ही कम्फर्टेबल पोजीशन पर है 63 परसेंट के साथ लेकिन अगर वो ये मैच जीत जाते है तो फाइनल में अपनी जगह पक्की करा लेंगे और फिर दूसरा फाइनलिस्ट बनाने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया में जंग होगी |
ये भी पढ़ें : India VS Australia :19 वर्ष के सैम कॉन्सटांस ने डेब्यू में ही मचा दिया तेहेलका, भारतीय गेंदबाज़ो पर पड़े भारी |