मेलबर्न टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव

बॉर्डर गावस्कर सीरीज का अगला मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट जो की इस सीरीज का निर्णायक मैच होनेवाला है, मेलबर्न के मैदान में खेला जायेगा | भारत ने पर्थ का पहला मैच 295 रनो से जीतकर ऑस्ट्रेलिया को दबाव में डाल दिया था | लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी एडिलेड के पिंक बॉल डे नाईट टेस्ट में हिसाब बराबर करते हुए 10 विकेट से मैच अपने नाम किया और सीरीज 1 -1 के बराबरी पर लाकर छोड़ दिया |

गाबा में बारिश और लोअर ऑर्डर ने बचाया : गाबा में हुए तीसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने अपना दम दिखाया और स्टीव स्मिथ और ट्राविस हेड की शतकीय पारी के चलते पहले इनिंग में 445 रन स्कोर कर दिए | बारिश इस खले में लगातार रुकावट बनती रही, खेल के पांचो दिन बारिश ने रुकावट डाली भारत एक समय इस मैच में काफी पिछड़ चूका था और मात्र 74 रन पे भारत ने 5 विकेट खो दिए थे | लेकिन लोअर ऑर्डर की अच्छी बल्लेबाज़ी के चलते भारत ने फॉलो ऑन बचा लिया और बारिश के वजह से मैच भी ड्रॉ होगया |

नितीश हो सकते है बाहर
नितीश हो सकते है बाहर

मेलबर्न में दो स्पिनर का इतिहास : अब सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है, और इसमें भारतीय टीम एक बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है | बदलाव कुछ ऐसा होगा की भारत इस मैच में दो स्पिनर्स के साथ मैदान में उतारेगी, अब तक इस सीरीज में भारत ने 4 मुख्य तेज़ गेंदबाज़ो के साथ खेला है और एक स्पिनर ही टीम का हिस्सा बन पाया, लेकिन मेलबर्न में आते ही कहानी बदल जाती है |

मेलबर्न के मैदान पर भारत ने पिछले दस साल में तीन टेस्ट मैचेस खेले है और तीनो मैचों में 2 स्पिनर्स के साथ ही वो मैदान में उतरे है | सबसे खास बात ये है की , इन् तीन मैचों में से भारत ने 2 मैच में जीत हासिल की और एक मैच ड्रॉ रहा |

आर आश्विन की जगह तनुष : सीरीज के मध्य में आर आश्विन के अचानक रिटायरमेंट ले लेने से जो टीम में एक स्पिन ऑल राउंडर की ज़रूरत थी उसके लिए BCCI के सिलेक्शन कमिटी ने मुंबई के ऑल राउंडर तनुष कोटियन को टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया है | तनुष के फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड उनकी काबिलियत की गवाही देते है |

मेलबर्न में दो स्पिनर का इतिहास
मेलबर्न में दो स्पिनर का इतिहास

नितीश हो सकते है बाहर : भारतीय टीम ने इस सीरीज में हमेशा एक ऑप्शन अधिक ही रखा है, चाहे वो बल्लेबाज़ी क्रम की बात हो या तेज़ गेंदबाज़ी की या फिर स्पिन गेंदबाज़ी की | वाशिंगटन सूंदर के होते हुए भी तनुष कोटियन को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया क्युकी टीम मैनेजमेंट और सिलेक्शन कमिटी इस बात को लेकर पुरे तरीके से आश्वस्त होना चाहते है की बैक अप ऑप्शन उनके पास तैयार हो |

ऐसेमे हो सकता है की नितीश कुमार रेड्डी के जगह एक स्पिन ऑल राउंडर जैसे वाशिंगटन सूंदर या फिर तनुष कोटियन टीम का हिस्सा बन जाए और रविंद्र जडेजा साथ मिलकर स्पिन डिपार्टमेंट को और मज़बूती दे |

मेलबर्न टेस्ट के लिए अपेक्षित भारतीय प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (C), जसप्रित बुमरा (VC), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर.

ये भी पढ़ें : रणजी के हीरो तनुश कोटियन भारतीय टेस्ट टीम में शामिल |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य