SMAT Baroda VS Bengal : एक तरफ़ा मुक़ाबले में बरोडा ने बंगाल को दी मात, शमी ने साबित की फिटनेस |

बरोडा ने बंगाल को सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में 41 रनो से मात दी | मोहम्मद शमी ने फिर किये पुरे चार ओवर और 2 विकेट्स लेने में कामयाब रहे, दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या ने बल्ले से मात्र 10 रन स्कोर करने के बाद गेंदबाज़ी में अपना दम दिखाया और 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट्स ले लिए |

बरोडा बनाम बंगाल के बीच बैंगलोर के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गए सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बंगाल ने टॉस जीतने पर फील्डिंग करना सही समझा | बरोडा के ओपनर शाश्वत रावत (40) और अभिमन्यु सिंह (37) ने मिलकर 9.4 ओवर में 90 रन की साझेदारी की | हार्दिक पंड्या (10) और क्रुणाल पंड्या (7) बड़े स्कोर करने में ना कामयाब रहे पिछले मैच में बल्ले से जीत दिला ने वाले भानु पनिया भी मात्र 17 रन स्कोर कर सके | शिवालिक शर्मा के 24 रन की पारी के चलते बरोडा ने 7 विकेट खोकर 172 स्कोर कर दिए |

मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट्स लिए
मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट्स लिए

बंगाल के तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट्स लिए और कनिष्क सेठ भी 39 रन देकर 2 विकेट्स लेने में कामयाब रहे | प्रदीप्ता प्रामाणिक ने 2 ओवर किये और 6 रन देकर 2 विकेट्स लिए | सखशाम चौधरी भी एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे |

173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल की ताम ने मात्र 31 रन पे अपने 4 विकेट्स खो दिए | शाहबाज़ ने 55 और ऋत्विक रॉय चौधरी ने 29 रन बनाये लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज़ स्कोर करने में नाकामयाब रहा और बंगाल की पूरी टीम 18 ओवर में 131 रन करके ऑल आउट हो गयी |

बरोडा के गेंदबाज़ो ने बंगाल को शुरुवाती झटके देकर उबरने का मौका ही नहीं दिया और पूरी तरीके से हावी रहे | हार्दिक पंड्या, एल मेरीवाल और ऐ सेठ ने 3-3 विकेट्स हासिल किये और एक विकेट अभिमन्यु सिंह के नाम रहा | एल मेरीवाल 3 ओवर करके 17 रन देकर 3 विकेट लिए और इस परफॉरमेंस के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया | बरोडा ने क्वार्टर फाइनल में बंगाल को 41 रनो से मात दी |

ये भी पढ़ें : SMAT सौराष्ट्र बनाम मध्यप्रदेश : वेंकटेश अय्यर ने गज़ब का ऑल राउंड परफॉरमेंस दिखाते हुए मध्य प्रदेश को दिलाई जीत |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी