ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखरी दो टेस्ट के लिए स्क्वाड की घोषणा की कुछ बदलाव की उम्मीद तो थी लेकिन बदलाव इतने बड़े पैमाने पर होगा इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी | तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 से लेवल पे चल रही है, और मेलबोर्न और सिडनी में होने वाले मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाले पड़ाव पर होगा |
ओपनिंग में बदलाव : 26 दिसंबर से मेलबोर्न में सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा बाकी बचे दो मैचों में ही तय होगा की WTC फाइनल में कौन सी टीम खेलेगी | ऑस्ट्रेलिया ने चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए स्क्वाड की घोषणा की है, और इनमे कुछ बदलाव इस तरीके से है की ओपनर नैथन मैक स्वीनी के जगह सैम कॉन्सटांस को स्क्वाड में शामिल किया गया है | मैक स्वीनी को ड्रॉप करने की वजह उनका परफॉरमेंस है, उन्होंने 6 पारियों म मात्र 72 रन स्कोर किये है |
19 वर्षीय सैम कॉन्सटांस ने भारत के खिलाफ प्राइम मिनिस्टर 11 के तरफ से खेलते हुए अपने परफॉरमेंस से सभी को इम्प्रेस किया था, और फर्स्ट क्लास करियर के 11 मैचों में 2 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी के साथ उन्होंने 42 के एवरेज से 718 रन भी स्कोर किये है |
एक और ऑल राउंडर हुआ स्क्वाड में शामिल : ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड में एक और ऑल राउंडर बीओ वेबस्टर को शामिल कर लिया है, वैसे ऑल राउंडर के तौर पे मिशेल मार्श भी स्क्वाड का हिस्सा है | माना जा रहा है की वेबस्टर मिशेल मार्श को रिप्लेस कर सकते है प्लेइंग 11 में | वेबस्टर को फर्स्ट क्लास मैचेस का काफी अनुभव है उन्होंने बल्ले से 5000 से ज़्यादा रन स्कोर किये है और 148 विकेक्टस भी उनके नाम है |
फिर आये स्कॉट बोलैंड : स्कॉट बोलैंड जो जोश हेज़लवुड के इंजर्ड होने पर एडिलेड टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा बने थे, उन्हें फिर से मौका दिया जा सकता है क्युकी काफ इंज्युरी के चलते हेज़लवुड सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए है | स्कॉट बोलैंड ने एडिलेड में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट्स लिए थे और ऑस्ट्रेलिया की जीत का बड़ा कारण बने थे | अपनी गेंदबाज़ी से उन्होंने सभी टॉप ऑर्डर भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान किया था |
शॉन अबॉट और झाय रिचर्डसन भी स्क्वाड में शामिल : लगातार 140 KPH की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करे वाले दो खिलाडियों को ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड का बनाया है | 28 वर्षीय झाय रिचर्डसन पहले भी 3 मैच खेल चके है जिसमे उन्होंने 11 विकेट्स लिए है, लेकिन 32 वर्षीय शॉन अबॉट ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू नहीं किया है, हालांकि अपने 87 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 261 सफलताएं हासिल की है |
चौथा मैच मेलबोर्न में 26 दिसंबर से खेला जायेगा और फिर 3 जनुअरी से आखरी टेस्ट सिडनी में खेला जायेगा |
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड बाकी दो मैचों के लिए : पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क , ब्यू वेबस्टर।
ये भी पढ़ें : ODI में अफ़ग़ानिस्तान ने अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की, ज़िम्बाब्वे अपने चौथे सबसे लोएस्ट स्कोर पे ऑल आउट हुई |