ऑस्ट्रेलिया की जीत : मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से मात दी है, और बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त भी बना ली, सबसे बड़ी बात की ऑस्ट्रेलिया इस जीत से WTC के फाइनल में क्वालीफाई होने के और करीब आ गयी है और भारत की राह अब बहुत मुश्किल हो गयी है | ऑस्ट्रेलिया के WTC में अब 61.46 % है और भारत 52.78 % पर है | दस साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज अपने नाम की है |
नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड की आखरी जोड़ी का कमाल : मेलबर्न टेस्ट के आखरी दिन भारत को 340 रन की ज़रूरत थी, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन (41) और स्कॉट बोलैंड (15) की आखरी जोड़ी ने 61 रनो की पार्टनशिप की थी जिसके चलते मैच का पूरा समीकरण बदल गया और ऑस्ट्रेलिया ने 234 स्कोर कर दिए और लीड 339 पहुंच गयी |
फिर फ्लॉप हुए रोहित और कोहली : सवाल ये था की क्या भारतीय बल्लेबाज़ 340 चेस करने की कोशिश करेंगे या मैच ड्रॉ करने की तरफ जाएंगे और इसका जवाब सभी भारतीय क्रिकेट फैन्स को जल्दी ही मिल गया जब, शुरू के 26 ओवर में ही रोहित शर्मा (9), के एल राहुल (0) और विराट कोहली (5) रन बनाके पवेलियन लौट गए | अब यहाँ से कन्फर्म होगया की भारत ड्रॉ की कोशिश करेगा |
ऋषब और जैस्वाल ने पारी संभाला : यशस्वी जैस्वाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला और दूसरे सत्र का खेल बिना कोई विकेट खोये पार किया | ऋषभ पंत ने पहले इनिंग में जो गलत शॉर्ट खेलकर आउट हुए थे, अब लग रहा था की उन्होंने अपनी गलती से सीख ली और काफी हद तक अपने बल्लेबाज़ी करने के अग्रेसिव स्टाइल को बदला और संभलकर खेलते नज़र आये | इस बीच यशस्वी जैस्वाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया |
ऋषब ने फिर गलती दोहराई : टी के समय तक 3 विकेट खोकर 112 रन के स्कोर के साथ भारत आसानी से ड्रॉ की ओर बढ़ते दिख रहा था क्युकी यशस्वी जैस्वाल और ऋषभ पंत बिना किसी दिक्कत के बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ट्रैविस हेड के हाथो में गेंद दे दी | और उन्होंने पंत को कई गेंदों पे बड़े शॉर्ट्स खेलने के लिए ललचाया | 59 वे ओवर में 30 रन पे बल्लेबाज़ी कर रहे पंत ने अपना आपा खोया और ट्रैविस हेड की शॉर्ट लेंथ गेंद पर बड़ा शॉर्ट खेलने के चक्कर में टॉप एज लगा बैठे, जिसे डीप मिड विकेट पे मिशेल मार्श ने कैच कर लिया | यही विकेट साबित हुआ खेल का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट |
ये भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह टी 20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर की दौड़ में शामिल |
ऋषभ पंत के आउट होते ही भारत ने अगले 30 गेंदों में रविंद्र जडेजा (2) और पहले इनिंग के शतकवीर नितीश कुमार रेड्डी (1) के विकेट भी गवा दिए |
पैट कमिंस ने लिया जैस्वाल का बड़ा विकेट : एक तरफ से विकेट्स गिरते जा रहे थे और दूसरी तरफ से यशस्वी जैस्वाल एक छोर संभाले हुए थे लेकिन फिर पैट कमिंस ने उन्हें 84 के निजी स्कोर पे कीपर अलेक्स कैरी द्वारा कैच आउट कराया हलाकि ये विकेट एक चर्चा का विषय है, क्युकी ऑन फील्ड अंपायर के नॉट आउट देने के बाद रिवीव लेने पर कोई डिफ्लेक्शन न होने पर भी आउट करार दिया गया | यशस्वी जैस्वाल ही भारत के मैच ड्रॉ करने के आखरी उम्मीद थे, उनके आउट होने पर भारत ने अपना सातवा विकेट 140 पे गवाया और सबसे बड़ी बात अभी और 127 गेंद खेलने बचे थे |
यशस्वी जैस्वाल के विकेट के साथ ही, ऑस्ट्रेलिया की जीत लगभग तय हो गयी थी | भारत ने अपना आखरी विकेट मोहम्मद सिराज का खोया और भारतीय टीम 155 पर ऑल आउट हो गयी |
प्लेयर ऑफ़ द मैच : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अपने ऑल राउंड परफॉरमेंस के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए | उन्होंने गेंद से पहली पारी में 3 विकेट्स और दूसरी पारी में भी 3 विकेट्स लिए और बल्लेबाज़ी में उन्होंने 49 और 41 रन स्कोर किये |
भारत की WTC की राह और कठिन हो गयी : भारत को सिडनी में होने वाला आखरी मैच जीतना ज़रूरी है और फिर ऑस्ट्रेलिया अगर श्रीलंका से दोनों मैच हार जाए तब भारत WTC के लिए क्वालीफाई कर सकेगा | अभी ऑस्ट्रेलिया के 61.46 % है, और भारत के 52.78 % है |
ये भी पढ़ें : कांटे की टक्कर में पाकिस्तान को मात देकर दक्षिण अफ्रीका ने WTC के लिए क्वालीफाई किया |