Adelaide Test Day 2 : ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन स्कोर कर, 157 रन की बड़ी लीड हासिल की |

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेकंड टेस्ट हाईलाइट दूसरा दिन

एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के ट्राविस हेड के तूफ़ान ने फिर किया भारत को परेशान | ट्राविस हेड की पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन स्कोर कर दिए और भारत पे 157 रन की लीड हासिल कर ली |

ट्राविस हेड बनाम मोहम्मद सिराज : ट्राविस हेड ने लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की, जिसके लिए वो जाने जाते है | उन्होंने 141 गेंदों में 140 रन स्कोर किये जिसमे उन्होंने 4 छक्के और 17 चौके लगाए | 82 ओवर करने आये मोहम्मद सिराज ने उन्हें मिडिल स्टंप पे किये गए यॉर्कर लेंथ की गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया | ट्राविस हेड ने पिछले साल ODI वर्ल्ड कप के फाइनल से ही लगातार भारत को परेशान किया है |

सिराज बढियाँ कमबैक करते हुए शानदार तरीके से 4 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे
सिराज बढियाँ कमबैक करते हुए शानदार तरीके से 4 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे

78 के स्कोर पे मिला जीवनदान : हालांकि ट्राविस हेड का विकेट सिराज ने लिया, लेकिन जब हेड 78 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब आश्विन की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलते हुए उनके बल्ले के निचले किनारे को लगकर गेंद मोहम्मद सिराज के तरफ गयी, सिराज ने दौड़ लगाकर कैच करने की कोशिश की गेंद हाथो में लगकर बाहर निकल गयी |

सिराज बढियाँ कमबैक करते हुए शानदार तरीके से 4 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे | पहले तो उन्होंने 77 वे ओवर में बैक ऑफ़ लेंथ गेंद पर अलेक्स केरी को ऋषभ पंत के हाथो कैच आउट करवाया और अपनी पहली सफलता हासिल की | दूसरा उन्होंने गज़ब के यॉर्कर से लोकल बॉय ट्राविस हेड का विकेट लिया |

पैट कम्मिंस (12 ) को बुमराह ने एक अंदर आती हुई गेंद पर बोल्ड आउट किया | सिराज ने फिर मिशेल स्टार्क (18 ) और स्कॉट बोलैंड का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 337 रनो पे ख़तम किया | ऑस्ट्रेलिया ने बहुत ही महत्व पूर्ण 157 रनो की लीड हासिल कर ली |

भारत की ख़राब शुरुवात : जवाब में भारत ने अपने दो महत्वपूर्ण विकेट्स गवा दिएम के एल राहुल 7 रन करके पैट कम्मिंस का शिकार हुए और यशस्वी जैस्वाल 24 रन स्कोर कर के स्कॉट बोलैंड की पहली गेंद पर विकेट कीपर अलेक्स केरी के द्वारा कैच आउट हो गए |

ये भी पढ़ें : Adelaide Test Day 2 : बुमराह और रेड्डी को मिली सफलता, राणा और सिराज रहे बेरंग, ऑस्ट्रेलिया ने बनायीं बढ़त

 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य