ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाज़ी हुई फेल : अफ़ग़ानिस्तान के 287 रन के टारगेट को चेस करने उत्तरी ज़िम्बाब्वे की टीम पहले ही अपने अनुशासनहीन गेंदबाज़ी के चलते सुर्ख़ियों में थी, अपने गेंदबाज़ी के दौरान ज़िम्बाब्वे ने 40 रन एक्स्ट्रास के तौर पे दे दिए जो की ODI क्रिकेट में उनका दूसरा सबसे ख़राब गेंदबाज़ी प्रदर्शन था | लेकिन बल्लेबाज़ी करते हुए भी ज़िम्बाब्वे ने एक और अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया, उनकी टीम मात्र 54 रन पर ऑल आउट हो गयी जो की ये ज़िम्बाब्वे टीम का ODI क्रिकेट में चौथा सबसे लोएस्ट स्कोर बन गया |
ODI में ज़िम्बाब्वे का एक और लो स्कोर : इससे पहले ज़िम्बाब्वे तीन बार 54 से भी कम स्कोर पर ऑल आउट हुई है | 2004 में वो श्रीलंका के खिलाफ 35 रन पर ऑल आउट हो गए थे, 2001 में फिर श्रीलंका के ही खिलाफ वो 38 पर ऑल आउट हो गए और फिर 2009 में बांग्लादेश के सामने 44 रन पर ऑल आउट हो गए | इनमे से दो स्कोर 35 और 54 रन का उनके होम ग्राउंड हरारे में ही आया है |
लगातार गिरते विकेट्स : अफ़ग़ानिस्तान के 287 रन के टारगेट को चेस करने उतरे ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ अभी क्रिस पर अपने पैर भी नहीं जमा पाए थे की विकेट गिरने का सिलसिला पहले ही ओवर से शुरू हो गया | अभी स्कोर शून्य ही था की पहला विकेट रन आउट के ज़रिये गिर गया | बेन करन एक तेज़ सिंगल चुराने के चक्कर में अपना विकेट गवा बैठे और फिर बस विकेटों की झड़ी लग गयी |
लाचार रह गए सिकंदर रज़ा : ज़िम्बाब्वे के सिर्फ दो बल्लेबाज़ दो अंको के आंकड़े को छू पाए | शॉन विल्लियम्स ने 18 गेंदों में 16 रन स्कोर किये और ज़िम्बाब्वे के सबसे अनुभवी खिलाडी सिकंदर रज़ा 32 गेंदों में 19 रन स्कोर कर के नाबाद रहे और मज़बूरन दूसरे छोर पर खड़े हुए विकेट्स गिरते हुए देखते रहे | ज़िम्बाब्वे टीम मात्र 107 गेंदों में 54 रन पर ऑल आउट हो गयी
अफ़ग़ानिस्तान की रिकॉर्ड जीत : अफ़ग़ानिस्तान ने 232 रनो के अंतर से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली, जो की पहला मैच बारिश के चलते ड्रॉ हुआ था |
शानदार रही अफ़ग़ानिस्तान की गेंदबाज़ी : अल्लाह ग़ज़नफ़र और नवीद जादरान अफ़ग़ानिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे दोनों ही 3-3 विकेट्स लेने में कामयाब रहे | फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने 2 विकेट्स लिए और अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई के नाम एक सफलता हाथ लगी | सेदिकुल्लाह अटल सेंचुरी स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए | सीरीज का तीसरा और आखरी मैच 21 दिसंबर को खेला जायेगा |
ये भी पढ़ें : ICC ने हाइब्रिड मॉडल स्वीकारा 2027 तक भारत और पाक के मैच होंगे न्यूट्रल वेन्यू पर |