पहले आईपीएल ट्रॉफी जीत का इंतज़ार : 17 सालो से आईपीएल ट्रॉफी जीतने की असफल कोशिश में लगे पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम मालिक ऑक्शन में अपने पुरे तैयारी से आये और ये बिल्कुल साफ नज़र आ रहा था की किस खिलाडी पर कितने खर्च करने के लिए टीमें तैयार है |
नए टीम की खोज : ऑक्शन में आने से पहले सबसे ज़्यादा पर्स वैल्यू पंजाब किंग्स के पास था, तो इसमें कोई दोहराये नहीं था की सबसे एग्रेसिव ऑक्शन उनकी तरफ से ही होगा | पंजाब ने इस साल सिर्फ अपने दो ही खिलाडियों को रिटेन किया और दोनों ही अनकैप्ड खिलाडी, जिनमे से एक शशांक सिंह जिन्हे 5.5 करोड़ में रिटेन किया गया तो दूसरे प्रभसिमरन सिंह जिनके लिए पंजाब ने 4 करोड़ खर्च किये | इसके बाद पंजाब किंग्स के पास बचा 110.50 करोड़, इतने अमाउंट में अब उन्हें अपनी पूरी टीम तैयार करनी थी |
कप्तान और मैच विनर गेंदबाज़ : जब पहले दिन का ऑक्शन ख़तम हुआ तो, उम्मीद के मुताबिक सबसे ज़्यादा खर्च करने वाली टीम पंजाब ही रही और पहले दिन के ऑक्शन के पांच सबसे मेहेंगे खिलाडियों में से 3 खिलाडियों को पंजाब अपने खेमे में लेने में कामयाब रही और सिर्फ इन् तीन खिलाडियों पर पंजाब ने 62.75 करोड़ खर्च कर दिए |
पंजाब ने कोलकाता नाईट राइडर्स को बीते साल आईपीएल ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए 26.75 करोड़ की सबसे ऊँची बिड की | श्रेयस अय्यर को अपने टीम में लेने के लिए पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स के 26.50 करोड़ की प्राइज को पीछे छोड़ा |
भारत के सबसे सफल टी 20 तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को भी अपने टीम में रखने के लिए पंजाब ने ऑक्शन में पूरी ताकत झोक दी और सन राइज़र्स हैदराबाद के साथ कड़ी टक्कर में, पंजाब ने RTM का इस्तेमाल किया और 18 करोड़ में अर्शदीप को अपनी टीम का हिस्सा बनाया | अर्शदीप ने टी 20 में लगातार अच्छा परफॉर्म किया है और टी 20 वर्ल्ड कप में तो भारत के लिए सबसे ज़्यादा 17 विकेट्स लेने वाले गेंदबाज़ भी रहे |
फिरकी के उस्ताद के लिए लगी बोली की होड़ : सबसे रोमांचक बोली में पंजाब ने युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया | युजवेंद्र भारत के लिए टी 20 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है, उनके नाम 79 मैचों में 96 विकेट्स है | इनके लिए ऑक्शन में सबसे पहले चेन्नई की तरफ से बोली लगायी गयी, जिसके सामने गुजरात ने 4 करोड़ की बिड लगाई |
चेन्नई और गुजरात के इस जुगल बंदी में फिर पंजाब और लखनऊ की एंट्री हुई, जब लखनऊ की तरफ से 12 .50 करोड़ की ऑक्शन अमाउंट लगाई गयी तो आर सी बी भी इसमें कूद पड़ी और लखनऊ के प्राइज को बीट करते हुए 14.25 करोड़ के अमाउंट तक ले गयी | इसमें और रोमांचक मोड़ आया जब सन राइज़र्स की एंट्री हुई और उन्होंने बिड को 16 करोड़ के पार ले गए | आखिरकार अपने खेमे में कुछ राय बात कर पंजाब फिर युजवेंद्र चहल के लिए बोली लगते है और इस बार 18 करोड़ में बिड फाइनल होती है |
4 खिलाडी पर 73.75 करोड़ खर्च : पंजाब के खेमे में अब पिछले साल का विनिंग कप्तान श्रेयस अय्यर, भारत का सबसे सफल टी 20 तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल के साथ मार्कस स्टोइनिस जिनके लिए 11 करोड़ की बोली लगायी गयी अब एक साथ एक टीम में है | और इन् चार खिलाडियों के लिए पंजाब ने 73.75 करोड़ की राशि खर्च की |
अब क्या ये कॉम्बिनेशन पंजाब को अपना पहला आईपीएल ट्रॉफी जीता सकती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी | 2025 का आईपीएल 14 मार्च से 25 मई 2025 तक खेला जायेगा |