Tilak Varma Becomes India’s Second-Youngest Centurion with Century in Centurion | सेंचूरियन में शतक लगाकर तिलक वर्मा बन गए भारत के दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज़ |

 

Tilak Varma Becomes India’s Second-Youngest Centurion with Century in Centurion | सेंचूरियन में शतक लगाकर तिलक वर्मा बन गए भारत के दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज़ |

भारत बनाम साउथ अफ्रीका 3rd टी 20 सेंचूरियन हाइलाइट्स :


शतक वाला पल : उन्नीसवा ओवर करने आये लुथो सिपाम्ला के पांचवे गेंद पर जिसे सीधे हिटिंग आर्क में डाला, फुल और ऑफ में, तिलक वर्मा ने जगह बनाने के लिए अपना अगला पैर बाहर निकाला और सामने के तरफ जोरदार चौका लगाया और टी 20 में अपना पहला शतक पूरा किया |


तिलक वर्मा ने सेंचूरियन के मैदान पर शतक लगाकर एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है | टी 20 में शतक लगाने वाले तिलक वर्मा भारत के दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज़ बन गए | इनसे पहले बाएं हाथ के ही यशस्वी जैस्वाल ने 21 साल और 279 दिनों के उम्र में नेपाल के सामने खेलते हुए टी 20 में शतक जड़ा था | तिलक वर्मा ने 22 साल और 5 दिन के उम्र में शतक लगाकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज़ कर लिया | उन्होंने इसमें 8 चौके और 7 छक्के लगाए |


तिलक अंत तक 56 गेंदों में 107 रन बनाकर नाबाद रहे | संजू सेमसन के शून्य पर आउट हो जाने के बाद बाएं हाथ के अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर 107 रन की साझेदारी की | अभिषेक शर्मा 50 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर स्टंप आउट हो गए | लेकिन उन्होंने अपने पारी में 5 छक्के और 3 चौके लगाकर साउथ अफ्रीका के खेमे में चिंता पैदा कर दी थी | कप्तान सूर्यकुमार भी ज़्यादा कुछ नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर वो भी पवेलियन लौट गए | 


हार्दिक पंड्या ने 18 रन बनाये और रिंकू सिंह के पास अच्छा मौका था सेंचूरियन में अच्छा स्कोर करने का लेकिन वो चूक गए और 13 गेंदों में 8 रन की उनकी जुझारू पारी समाप्त हुई |


अंत में अपना डेब्यू मैच खेल रहे रमनदीप सिंह ने अपने इंटरनेशनल करियर के पहले ही गेंद पर 6 लगाकर शुरुवात की  और 15 रन स्कोर कर दिए | भारत का स्कोर 6 विकेट्स के नुक्सान 219 जा पंहुचा | 


भारत ने ये 39 बार टी 20 क्रिकेट में 200 का टोटल पार किया है, और ऐसा करने वाली भारत एक मात्र टीम है | 


पर्थ टेस्ट में कौन करेगा ओपनिंग, कोच गंभीर ने खुद बताया |


टी 20 में सबसे ज़्यादा 200 रन बनाने वाली टीम 


टी 20 में सबसे ज़्यादा 200 रन बनाने वाली टीम 

India

39

Australia

23

South Africa

22

New Zealand

21

England

20

West Indies

18

Pakistan

11

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी