डरबन की जीत से साउथ अफ्रीका ने WTC पॉइंट्स टेबल में लगाया लम्बा छलांग |

श्रीलंका को डरबन टेस्ट में 233 रनो से हराकर, साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC ) में एक लम्बी छलांग लगायी और पांचवे से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए |

श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन : साउथ अफ्रीका जब पहले पारी में 191 रनो पर ऑल आउट हो गयी तो श्रीलंकाई खेमे में ख़ुशी की लहर थी और उस समय मैच पर श्रीलंका ने अच्छी पकड़ बना ली थी | लेकिन ये ख़ुशी कुछ 70 मिनट की ही थी |

जब श्रीलंका, साउथ अफ्रीका के 191 रनो के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उत्तरी तो पिच के तरफ से आ रहे कठिनाइयों का सामना करने में उनके भी बल्लेबाज़ असफल रहे | साउथ अफ्रीका के मार्क जनसेन, श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों पर कहर बन के टूट पड़े | इन्होने इस पारी में अपना करियर बेस्ट 13 रन पर 7 विकेट्स ले लिए और पूरी श्रीलंकाई टीम 13 .5 ओवर में 42 रनो पर ऑल आउट हो गयी |

स्टब्बस और बावुमा ने लगाया शतक
स्टब्बस और बावुमा ने लगाया शतक

 

स्टब्बस और बावुमा ने लगाया शतक : पहले पारी के 149 रनो के लीड को आगे बढ़ाते हुए, ट्रिस्टन स्टब्बस और कप्तान टेम्बा बावुमा ने शतकीय पारी खेली | स्टब्बस 122 रन स्कोर करके आउट हुए तो बावुमा ने 113 रन बनाये | 516 रन कर टारगेट तो वैसे भी काफी बड़ा है, लेकिन पहली पारी में मात्र 42 रन के टीम स्कोर ने इसे और भी बड़ा बना दिया |

लक्ष्य के करीब पहुंचने की कोशिश : श्रीलंका के दिनेश चांदीमल और कप्तान धनंजय दे सिल्वा ने थोड़ी उम्मीद ज़रूर दिलाई लेकिन फिर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ हावी रहे | दिनेश चांदीमल ने 83 रन स्कोर किये और कप्तान धनंजय दे सिल्वा 59 रन स्कोर कर के आउट हुए | कुसल मेंडिस ने नीचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए 48 रन बनाये |

साउथ अफ्रीका के मार्को जनसेन ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए, और मैच में कुल उन्होंने 11 विकेट्स लिए जो एक मैच में उनका सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस है |

WTC रैंकिंग में लम्बी छलांग
WTC रैंकिंग में लम्बी छलांग

 

WTC रैंकिंग में लम्बी छलांग : साउथ अफ्रीका इस मैच से पहले WTC पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर थी जहाँ 8 में से उन्होंने 4 मैच जीते थे और 50 % था, लेकिन इस जीत से वो सीधे 59 % के साथ दूसरे नंबर पर आ गए | और यहाँ से उनका पहले नंबर पर पहुंचने की संभावनाएं और बढ़ जाती है क्युकी श्रीलंका के सामने बच हुआ एक मैच और फिर पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच उन्हें होम कंडीशन में ही खेलना है | ये भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए और मुश्किल पैदा करेगा |

पाकिस्तान के शाहज़ेब खान ने बना दिया अंडर 19 में नया रिकॉर्ड |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी