Sanju Samson Achieves What No Indian Batsman Could | संजू सैमसन ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका |

Sanju Samson Achieves What No Indian Batsman Could | संजू सैमसन ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका |

संजू सैमसन ने रचा इतिहास, लगातार दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने


दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, पहला टी20I, स्कोरकार्ड


संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में लगातार दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ते हुए एक बहुत अनोखा टी 20 रिकॉर्ड हासिल किया है। किंग्समीड में खेले गए इस मैच में सैमसन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।


इससे पहले, सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पिछले टी20 मैच में 47 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली थी। इस बार भी उन्होंने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और पावरप्ले में 20 गेंदों पर 35 रन बना लिए।


फील्डिंग फैलने के बाद भी सैमसन ने अपने शॉट खेलना जारी रखा। आठवें ओवर में उन्होंने नकाबा पीटर के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाए।


मध्य ओवरों में भी उनका हमला जारी रहा, और 13वें ओवर में वह नब्बे के आंकड़े पर पहुंच गए। सैमसन ने 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो पिछली पारी से सात गेंद ज्यादा था। इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 7 चौके लगाए | 214 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने बल्लेबाज़ी की और 50 गेंदों में 107 रन बनाकर वो नक़ाबा पीटर की गेंद पर कैच आउट हो गए | उनकी इस पारी के चलते भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 203 रन का लक्ष्य रखा |


Sanju Samson Achieves What No Indian Batsman Could | संजू सैमसन ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका |



संजू सैमसन लगातार दो टी20 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कुल मिलाकर, उनसे पहले सिर्फ तीन बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए हैं।


ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ ख़राब परफॉरमेंस से, भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ी |

Player

Century 1

Century 2

Year

Gustav McKeon (France)

109 v Switzerland

101 v Norway

2022

Rilee Rossouw (South Africa)

100* v India

109 v Bangladesh

2022

Phil Salt (England)

109* v West Indies

119 v West Indies

2023

Sanju Samson (India)

111 v Bangladesh

107 v South Africa

2024

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य