Rohit Sharma’s Absence: India’s New Captain for Border-Gavaskar Series | बॉर्डर गावस्कर सीरीज में रोहित नहीं रहेंगे कप्तान, कौन संभालेगा भारत की कमान |

Rohit Sharma’s Absence: India's New Captain for Border-Gavaskar Series | बॉर्डर गावस्कर सीरीज में रोहित नहीं रहेंगे कप्तान, कौन संभालेगा भारत की कमान |

22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मैच पर्थ (ऑप्टस) के मैदान में खेला जाएगा | लेकिन भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना होने  से पहले ही, मीडिया में ये खबर आ रही है की रोहित शर्मा किसी व्यक्तिगत कारणों से पर्थ में होने वाला पहला मैच नहीं खेल पाएंगे और हो सकता है की वो 6 दिसंबर से शुरू होने वाला एडिलेड मैच भी मिस कर जाएँ |


इस विषय में बात करते हुए पूर्व दिग्गज खिलाडी सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक के एंकर विक्रांत गुप्ता से कहा की अगर रोहित पहला मैच और साथ ही दूसरा मैच भी नहीं खेल पाते तो, उनके जगह पे जो खिलाडी कप्तान बनेगा, उसे पुरे सीरीज में कॅप्टेन्सी दी जानी चाहिए | और रोहित जब बीच सीरीज में लौटे तो उन्हें एक प्लेयर के तौर पे टीम में खिलाया जाए, क्युकी कॅप्टेन्सी के रोल में क्लैरिटी होना बहुत ज़रूरी है | सिलेक्शन कमिटी के हेड अजित अगरकर को इस बारे में तुरंत बात करनी चाहिए और फैसला लेना चाहिए | क्युकी 5 मैचों की सीरीज में दो मैच न खेलना बड़ी बात हो जाती है |


रोहित शर्मा के जगह पे टेस्ट कॅप्टेन्सी की बात हो तो, सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का आता है, और मौजूदा समय में बुमराह भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान भी है | बुमराह ने 2022 जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ बिर्मिंघम में भारत की टेस्ट में कप्तानी की थी | इस मैच में रोहित शर्मा कोवीड से ग्रसित थे और मैच का हिस्सा नहीं बन पाए | भारत ये मैच 7 विकेट से हार गया और सीरीज भी 2-2 से ड्रॉ रही | इसके अलावा बुमराह ने दो टी 20 मैचों में भी भारत के कप्तानी की कमान संभाली है | कॅप्टेन्सी करते हुए उनके व्यक्तिगत खेल में और निखार ही आया है | इन् मैचों में उन्होंने कुल 9 विकेट्स लिए |


न्यू ज़ीलैण्ड की भारत पर 3 – 0 की जीत ने, बाकी टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दरवाज़े खोल दिए |


जसप्रीत बुमराह दिसंबर 2023 से टेस्ट क्रिकेट में भारत के उप कप्तान है | वैसे तो टेस्ट टीम में अभी बहुत कम ही खिलाडी है जो टेस्ट कॅप्टेन्सी ले सकते है | क्युकी विराट ने तो पहले ही कॅप्टेन्सी छोड़ दी है | यशस्वी जैस्वाल और शुभमन गिल अभी टेस्ट में ज़्यादा अनुभवी नहीं है | आश्विन और जडेजा तो अपने टेस्ट करियर के आखरी फेस में है | सिलेक्शन कमिटी ये चाहेगी की किसी युवा खिलाडी को कप्तान बनाया जाए तो बुमराह के अलावा अगर ऑप्शन देखा जाए तो रिषभ पंत एक ऐसे खिलाडी है जो ये रोल निभा सकते है | सबसे बड़ी बात की एक बड़े कार एक्सीडेंट के बाद उन्होंने बहुत ही दमदार वापसी की और टेस्ट टीम का रेगुलर हिस्सा भी है |


हालही में न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ वो भारत के एक मात्र ऐसे बल्लेबाज़ थे जो तीन मैचों में कुल 261 रन बना सके और इसके चलते उनकी टेस्ट रैंकिंग में भी उछाल आया और वो अब छटवे रैंक पर है |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी