पाकिस्तान के शाहज़ेब खान ने बना दिया अंडर 19 में नया रिकॉर्ड |

अंडर 19 एशिया कप के भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच में पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज़ शाहज़ेब खान ने 159 रन स्कोर कर दिए जिसमे उन्होंने 10 छक्के लगाए | इनकी 159 रनो की पारी पाकिस्तान के अंडर 19 के युथ क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी है |

भारत बनाम पाकिस्तान : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के दोनों ही ओपनर ने पहले विकेट के लिए 160 रनो की पार्टनरशिप की | शाहज़ेब खान के साथ ओपनिंग करते हुए उनके पार्टनर उस्मान खान ने 60 रन स्कोर किये और पाकिस्तान को एक मज़बूत शुरुवात दी, जिसके चलते पाक्सितान ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 281 रन बना दिए |

शाहज़ेब खान की पारी : पाकिस्तान के अंडर 19 युथ क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गयी | इस 159 रनो की पारी से शाहज़ेब खान ने शामिल हुसैन के 150 रन का रिकॉर्ड तोडा जो उन्होंने 2023 में श्रीलंका अंडर 19 टीम के सामने बनाया था | इससे पहले ये रिकॉर्ड अब्दुल रज़्ज़ाक़ के नाम था, उन्होंने 1997 में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के सामने 142 स्कोर किये थे |

शाहज़ेब खान की इस पारी में एक और रिकॉर्ड ये भी है की, एक पारी में 10 छक्के लगाने वाले वो पाकिस्तान अंडर 19 युथ क्रिकेट के पहले बल्लेबाज़ बन गए |

भारत की गेंदबाज़ी : भारत के तरफ से समर्थ नागराज ने 10 वर्ष में 45 रन देकर 3 विकेट्स लिए और सबसे सफल गेंदबाज़ रहे | आयुष म्हात्रे ने 2 विकेट्स लिए और 7 ओवर में 30 रन खर्च किये | युदाजहित गुहा और किरन चोरमले 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए |

आईपीएल के तीन बड़े विदेशी सितारे जो 2025 में नहीं होंगे किसी भी टीम का हिस्सा |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य