Mohammed Shami’s Ranji Exploits Eyeing For Australia call | मोहम्मद शमी ने रणजी में 4 विकेट्स लेकर नॅशनल सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब |

Mohammed Shami's Ranji Exploits Eyeing For Australia call | मोहम्मद शमी ने रणजी में 4 विकेट्स लेकर नॅशनल सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब |

एंकल सर्जरी के चलते, लगभग एक साल बाद कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी करने पर, मोहम्मद शमी ने रणजी में बंगाल के तरफ से खेलते हुए, मध्य प्रदेश के खिलाफ एक ही पारी में 19 ओवर कर दिए और 4 विकेट्स भी ले लिए और दिखा दिया नेशनल सेलेक्टर्स को अपने फिटनेस का दम और अपने गज़ब के परफॉरमेंस से ये भी बता दिया की वो ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार है |


भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने लगभग एक साल के बाद कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में शानदार वापसी की है। 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद एंकल चोट के कारण शमी को सर्जरी करानी पड़ी थी, और तब से वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA),बेंगलुरु में अपनी रीहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे थे |


मोहम्मद शमी तो वैसे न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज में ही वापसी करना चाहते थे, लेकिन उसी समय उनके घुटनो में सूजन की समस्या आ गयी और उनकी वापसी कुछ समय के लिए और ताल गई | इस बीच इन्होने ‘X’ (ट्विटर) के माध्यम से पोस्ट शेयर करके अपने फैन्स को ये भी बताया की वो अपने वासपी के लिए बहुत मेहनत कर रहे है और जल्दी ही टीम में वापसी करेंगे | 


वापसी टल ती रही, जूनून बढ़ता रहा : सारे क्रिकेट फैन्स को तब झटका लगा जब बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हुआ और उसमे मोहम्मद शमी का नाम नहीं था | उस समय ये खबर आ रही थी की मोहम्मद शमी कर्णाटक के खिलाफ रणजी से अपनी वापसी करेंगे, लेकिन उसमे भी शमी नहीं खेल पाएं और आखिरकार मध्य प्रदेश के खिलाफ वो मैदान में उतरे |


रणजी में किया धमाकेदार वापसी : मध्यप्रदेश की टीम 167 रनो पे ऑल आउट हो गयी, इसके लिए उन्होंने 59 ओवर खेले और इन्  59 ओवर में से 19 ओवर किये मोहम्मद शमी ने जिसमे उन्होंने 4 विकेट्स लिए और उनके गेंदों में पहले जैसी स्विंग और रफ़्तार भी देखने मिली | एक ही पारी में 19 ओवर करके उन्होंने अपने फिटनेस का परिणाम दिया है | अब सवाल ये है की नेशनल सेलेक्टर्स मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया कब भेजेंगे |


Edited Video of Mohammed Shami Bowling (Video Credit : BCCI/Domestic X)





मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया में : मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया में 8 टेस्ट मैचेस खेले है, और 15 पारियों में उन्होंने 31 विकेट्स भी लिए है | इस अकड़े समझी जा सकती है की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए मोहम्मद शमी का टीम में होने कितना महत्वपूर्ण है |


All Eyes on the 2024 USAC Men’s National Championship as Cricketers Fight for USA National Team Spots

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी