वानखेड़े टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ न्यू ज़ीलैण्ड के 235 के जवाब में 263 रन ही स्कोर कर सके | 28 रन की लीड बनाने में भारतीय टीम कामयाब हुई, लेकिन ये लीड मुंबई जैसे विकेट पर काफी नहीं होगा क्युकी आखरी इनिंग में भारत को ही बल्लेबाज़ी करनी होगी और वानखेड़े में सिर्फ एक ही बार 100 से ऊपर का टारगेट टेस्ट मैच में सफलता पूर्वक चेस किया गया है, और वो हुआ था साल 2000 में जब साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 164 का लक्ष्य हासिल किया था |
न्यू ज़ीलैण्ड अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 171 बना चुके है और 143 का लीड भी बना लिए है | मुंबई की पिच पर पहले दिन से बॉल स्पिन हो रही है, ऐसा पहली बार हुआ था की वानखेड़े में 14 विकेट्स एक ही दिन गिरे हो | न्यू ज़ीलैण्ड के दूसरे इनिंग में रविंद्र जडेजा ने 4 और रविचंद्रन आश्विन ने 3 विकेट्स लिए | आकाश दीप और वाशिंगटन सूंदर भी एक – एक विकेट लेने में कामयाब हुए |
रविंद्र जडेजा बन गए भारत के पांचवे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज़।
अब जो की न्यू ज़ीलैण्ड ने बहुत ही महत्वपूर्ण 143 रन का लीड लिया है तो ऐसेमे इसे चेस करने की ज़िम्मेदारी इन्फॉर्म खिलाडियों पर होगी | यशस्वी जैस्वाल, शुभमन गिल और रिषभ पंत पर सबकी उमीदें टिकी होंगी, और साथ ही सब फैन्स ये भी उम्मीद लगाए होंगे की कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी फॉर्म में आ जाए | इन् दोनों ही खिलाडियों के लिए ये सीरीज बिलकुल भी अच्छी नहीं रही | वानखेड़े के मैदान पर चौथी पारी में 100 रन भी स्कोर करना मुश्किल होता है | न्यू ज़ीलैण्ड का एक मुख्य स्पिनर मिशेल सेंटनेर भी उनके टीम में नहीं है | ऐसेमे भारतीय बल्लेबाज़ों को इस बात का पूरा फायदा उठाना होगा और मैच में जीत हासिल कर वाइट वाश होने से बचना होगा |