Indian Team Faces Growing Concerns Following Poor Show Against Australia A | ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ ख़राब परफॉरमेंस से, भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ी |

Indian Team Faces Growing Concerns Following Poor Show Against Australia A | ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ ख़राब परफॉरमेंस से, भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ी |

भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच दूसरे अनऑफिशियल मैच की शुरुवात 7 नवंबर को हुई | मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम की चिंताएं और बढ़ती नज़र आ रही है, ख़ास कर बल्लेबाज़ी को लेकर | मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया A ने गेंदबाज़ी की और उनके बैक अप फ़ास्ट बॉलर माइकेल नसेर ने भारतीय टॉप ऑर्डर को पुरे तरीके से ध्वस्त कर दिया | 


माइकेल नसेर ने 12.2 ओवर किये जिसमे उन्होंने सिर्फ 27 रन देकर 4 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों का विकेट लिया | भारत के लिए एक अच्छी बात ये रही की ध्रुव जुरेल ने मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए 186 गेंदों में 80 रन स्कोर किये, इनके इस पारी के चलते भारत 161 रन बना सकी |


न्यू ज़ीलैण्ड टीम से घर पर मिले वाइट वॉश के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंताएं अब और बढ़ती ही जा रही है | रोहित शर्मा जो की हो सकता है ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला और दूसरे मैच न खेल पाएं, तो उनके जगह पे जो ओपनर्स तैयार होने चाहिए, वो बिलकुल भी बेरंग नज़र आ रहे है | 


ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बैक अप ओपनर के तौर पे अभिमन्यु ईस्वरन को रखा गया था | 6 मैचों में 4 सेंचुरी लगाकर ईस्वरन रोहित शर्मा को रिप्लेस करने के लिए परफेक्ट नज़र आ रहे थे | लेकिन ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए पहले मैच में उन्होंने सिर्फ 7 और 12 रन ही स्कोर किये और दूसरे मैच में बिना खाता खोले माइकेल नसेर की गेंद पर कैच आउट हो गए |


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुसरा अनऑफिशियल मैच में ओपनिंग करने के लिए के एल राहुल को पुरे सीनियर टीम से पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया | लेकिन राहुल अभी भी आउट ऑफ़ फॉर्म ही नज़र आ रहे है, जो की वो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए | ओपनिंग के लिए एक आखरी ऑप्शन ऋतुराज गायकवाड़ का था लेकिन वो भी तीन पारियों में सिर्फ 9 ही रन स्कोर कर पाए है |


विराट कोहली अपने करियर के बेहद ख़राब दौर से गुज़र रहे, क्या ऑस्ट्रेलिया में करेंगे कमबैक |


अब बॉर्डर गावस्कर सीरीज में रोहित के गैर मौजूदगी में, यशस्वी जैस्वाल के साथ किसे ओपन कराया जाएगा ये टीम मैनेजमेंट के लिए बहुत बड़ा सवाल है, क्युकी फिलहाल इस रोल के लिए कोई भी खिलाडी तैयार नहीं दिख रहा | दूसरे तरफ WTC में क्वालीफाई करने के लिए 5 में से 4 मैचों में जीतना भी ज़रूरी है | ऐसेमे हो सकता है टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को यशस्वी के साथ ओपनिंग कराएं |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी