Indian Batting in Panic Mode Again at Wankhede | वानखेड़े में भारतीय बल्लेबाज़ी फिर से पैनिक मोड में।

Indian Batting in Panic Mode Again at Wankhede | वानखेड़े में भारतीय बल्लेबाज़ी फिर से पैनिक मोड में।

भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड : न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ एक बार फिर भारतीय पारी लड़खड़ाती दिख रही है। वानखेड़े में जब सीरीज के तीसरे मैच की शुरुवात हुई तो पहले गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय स्पिनर्स ने दम दिखाया, रविंद्र जडेजा के 65 पे 5 विकेट्स और वाशिंगटन सूंदर के 81 पे 4 विकेट्स से भारत ने न्यू ज़ीलैण्ड की पहली पारी को 235 पे सिमट दिया। 


भारतीय बल्लेबाज़ी की जब शुरुवात हुई तो मुंबई के वानखेड़े में मैच देखने पहुंचे फैन्स और करोड़ो फैन्स जो टीवी पर मैच देख रहे थे, वो यही उम्मीद लगाए थे की शायद आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे कप्तान रोहित शर्मा अपने होम ग्राउंड में फिर फॉर्म में लौट आएंगे। लेकिन कहानी बिल्कुल नहीं बदली और रोहित शर्मा 18 रन बनाकर मैट हेनरी के गेंद पर टॉम लाथम द्वारा स्लिप में कैच आउट हो गए। भारत ने 25 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया। 


यशस्वी जैस्वाल और शुभमन गिल पारी को सँभालते हुए स्ट्राइक रोटेट करने लगे और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाते रहे। दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी भी हुई और जब दिन का खेल ख़तम होने के लिए सिर्फ आधे घंटे का समय बचा था, तब एजाज पटेल की गेंद पर रिवर्स स्वीप की कोशिश करते हुए यशस्वी जैस्वाल 30 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए। यहाँ पे भारत का स्कोर 78 पे 2 हुआ। इस विकेट के साथ भारत के बल्लेबाज़ी का पैनिक मोड ऑन होगया। 


नाईट वॉचमैन क लिए आये मोहम्मद सिराज बस आये और पहले ही गेंद पर एजाज पटेल ने उन्हें LBW कर दिया | अंपायर के आउट देने पर सिराज ने रिव्यु लिया और रीप्ले में LBW होना कन्फर्म हुआ तो सिराज लौट गए और अपने साथ एक रिव्यु भी लेते गए |


फिर आये विराट कोहली अब फैन्स ये सोच कर खुश हो रहे थे की अभी 15 मिनट का खेल हो जायेगा तो फिर कल विराट की बैटिंग के मज़े लेंगे | लेकिन विराट एक तेज़ सिंगल चुराने की कोशिश में 4 रन के निजी स्कोर पर मैट हेनरी के शानदार फील्डिंग द्वारा रन आउट हो गए | भारत जो 78 पे 1 विकेट खोकर मज़बूत स्थिति में था, वो कुछ मिनटों में ही 86 पे 4 खोकर बेसहारा नज़र आने लगा | ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर, असिस्टेंट कोच रयान तेन डेस्काते, सबके चेहरे पे मायूसी नज़र आने लगी और विराट कोहली ने जिस तरीके से अपना विकेट खोया उससे सभी लोग हैरान रह गए | ऐसे ही एक रन आउट में वो पुणे में भी इन्वॉल्व रहे रिषभ पंत के साथ | अब शुभमन गिल का साथ देने क्रिस पर रिषभ पंत आये है |



रविंद्र जडेजा बन गए भारत के पांचवे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज़।



भारत अभी भी न्यू ज़ीलैण्ड के स्कोर से 149 रन पीछे है | भारत को अभी इस इनिंग में ये चैलेंज सामने है की न्यू ज़ीलैण्ड के फर्स्ट इनिंग स्कोर को क्रॉस करके एक अच्छा लीड सेट करे क्युकी भारत को चौथी पारी में चेस करना होगा और वानखेड़े में चौथी पारी में चेस करना बिल्कुल भी आसान नहीं है | यहाँ पे एवरेज 4th इनिंग स्कोर 131 है |


Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी