Australia Seals T20 Series with a 3-0 Whitewash Over Pakistan | ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी 20 सीरीज में किया 3 – 0 से वाइट वॉश |

 

Australia Seals T20 Series with a 3-0 Whitewash Over Pakistan | ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी 20 सीरीज में किया 3 - 0 से वाइट वॉश |

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टी 20 : पाकिस्तान की टीम शुरुवाती दो मैच हारने के बाद, तीसरे मैच में साख बचाने के लिए मैदान में उतरी | नए खिलाडियों को टीम में लेकर खेल रहे पाकिस्तानी टीम में अनुभव की कमी साफ़ नज़र आ रही थी | हाला की ऑस्ट्रेलिया भी नए खिलाडियों के साथ इस सीरीज में खेल रही थी, लेकिन उन्होंने प्रेशर को अच्छे से हैंडल किया जो की उनके लिए ये होम सीरीज था |


तीसरे मैच में पाकिस्तान की कहानी वही रही बल्ले से रन स्कोर करने में संघर्ष चलता रहा | टॉस जीतकर इस मैच में कप्तानी कर रहे सलमान अली अघा ने पहले बल्लेबाज़ी करनी सही समझी | तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह को रेस्ट दिया गया था और रेगुलर कप्तान मोहम्मद रिज़वान भी इस मैच में नहीं खेल रहे थे, जो की उनका भी वर्क लोड मैनेज करने के लिए आराम दिया गया था | और इसके चलते पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों में एक्सपीरियंस की कमी साफ़ नज़र आयी |


बाबर आज़म पाकिस्तान के सर्वाधिक स्कोरर रहे उन्होंने 28 गेंदों में 41 रन स्कोर किये इसमें उन्हें हसीबुल्लाह खान से थोड़ी मदद मिली जो 19 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए | बाबर आज़म के आलावा कोई और बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं कर सका और पूरी टीम 117 पर ऑल आउट हो गयी | 


ऑस्ट्रेलिया के तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए, आरोन हार्डी ने 21 रन पर 3 विकेट्स लिए, उनका साथ दिया एडम ज़म्पा और स्पेंसर जॉनसन ने जो 2-2 विकेट्स लेने में कामयाब रहे | ज़ेवियर बर्टेंट और नैथन एलिस को भी 1-1 सफलता मिली | ऑस्ट्रेलिया की बोलिंग डिपार्टमेंट एक यूनिट के जैसे पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर हावी रही |


Australia Seals T20 Series with a 3-0 Whitewash Over Pakistan | ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी 20 सीरीज में किया 3 - 0 से वाइट वॉश |

118 का टारगेट चेस करते हुए ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ों को कोई कठिनाई नहीं हुई और तीन विकेट्स खोकर उन्होंने 12 वे ओवर की दूसरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर लिया |


ऑस्ट्रेलिया के तरफ से मार्कस स्टोइनिस 27 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहे | इसमें उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके लगाए, उनका साथ दिया कप्तान जोश इंग्लिस ने जो 24 गेंदों में 27 रन स्कोर कर के आउट हुए |


पाकिस्तान की तरफ से जहांदाद खान ने 17 रन देकर अपने टी 20 करियर का पहला विकेट लिया | शाहीन अफरीदी थोड़े मेहेंगे साबित हुए उन्होंने 43 रन खर्च किये और विकेट लेने में कामयाब हुए और अब्बास अफरीदी के नाम भी 1 विकेट रहा |


मैच के दौरान,फैन्स ने बाबर आज़म के साथ किया गलत बर्ताव |


मार्कस स्टोइनिस अपनी शानदार 61 रन की पारी के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच बने और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया | पाकिस्तान ने बाइलेटरल सीरीज में कभी ऑस्ट्रेलिया को उनके होम ग्राउंड में मात नहीं दी है | इससे पहले पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को ODI सीरीज में 2-1 से हराया था |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी