भुवनेश्वर और बुमराह से आगे निकल गए अर्शदीप सिंह, लेकिन टी 20 में दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड का इंतज़ार |

भुवनेश्वर और बुमराह से आगे निकल गए अर्शदीप सिंह, लेकिन टी 20 में दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड का इंतज़ार |

सेंचूरियन में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे टी 20 मैच में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट्स लेकर वो कर दिखाया जो आज तक भारत का कोई भी तेज़ गेंदबाज़ नहीं कर सका | अर्शदीप सिंह टी 20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बन गए |


इस मैच के शुरू होने से पहले अर्शदीप सिंह के टी 20 में 89 विकेट थे, जो भुवनेश्वर  कुमार के 90 विकेट्स से एक कम था | हाला की भुवनेश्वर कुमार को 87 मैच लग गए थे 90 विकेट्स लेने में, लेकिन अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 59 मैचेस में 92 विकेट्स ले लिए |


भुवनेश्वर की बराबरी वाला विकेट : मैच में भारतीय गेंदबाज़ी के तीसरे ओवर की आखरी गेंद पर साउथ अफ्रीका के रायन रिकेलटन को गेंद करते हुए अर्शदीप ने ऑफ स्टंप के लाइन में गेंद की जिसे रायन बिना किसी फुट मूवमेंट के पंच करना चाहते थे, लेकिन उनके उम्मीद मुताबिक गेंद में उछाल नहीं थी और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद स्टंप्स पर लग गयी | इस विकेट के साथ अर्शदीप सिंह ने भुवनेश्वर कुमार के टी 20 में 90 विकेट्स किए बराबरी कर ली |


भुवनेश्वर से आगे निकलने वाला विकेट : अठारवा ओवर करने आये अर्शदीप सिंह ने 21 गेंदों पर 41 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे बहुत ही खतरनाक हेनरिच क्लासेन को ओवर की चौथी गेंद पर अपने जाल में फसाया | आखिर के ढाई ओवर में 50 से ज़्यादा रन्स चाहिए थे साउथ अफ्रीका को जीत के लिए | अर्शदीप ने क्लासेन के शरीर से दूर ऑफ में एक स्लोवर गेंद की जिसे क्लासेन ने बड़ा शॉर्ट खेलने के प्रयास में डीप पॉइंट में फील्डिंग कर रहे तिलक वर्मा के हाथ में दे मारा | इस विकेट्स के साथ अर्शदीप सिंह भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ते हुए टी 20 क्रिकेट में भारत के सबसे कामयाब तेज़ गेंदबाज़ बन गए | क्लासेन के इस विकेट से उन्होंने टी 20 में अपने 91 वे विकेट्स पुरे किये |


युजवेंद्र के करीब : मार्को जनसेन ने सिर्फ 16 गेंदों में 54 रन बना दिए थे और साउथ अफ्रीका को आखरी ओवर तक मैच में बनाये रखा था | लेकिन जब 4 गेंदों में 18 रनो की ज़रूरत थी तब अर्शदीप सिंह ने ओवर की तीसरी गेंद पर मार्को जनसेन को पैड्स के लाइन पर गेंद की जिसे फ्लिक करने की कोशिश में जनसेन बीट हो गए | भारतीय फ़ील्डरो ने LBW के लिए अपील किया जिसे अंपायर ने नॉट आउट करार दिया | अंपायर के इस फैसले को चुनौती देते हुए सूर्यकुमार यादव ने रिव्यु लिया | जिसमे ये साबित हुआ की गेंद स्टंप्स के लाइन में टपा खाकर विकेट्स को लगती और अंपायर के फैसले को बदलते हुए जनसेन आउट करार दिये गए | इसके साउथ अफ्रीका की उमीदें भी ख़तम हो गयी और इस एक विकेट के साथ अब अर्शदीप सिंह 92 विकेट्स लेकर युजवेंद्र चहल के टी 20 में 96 विकेट्स के करीब पहुंच गए है |


अर्शदीप सिंह दो बहुत बड़े रिकार्ड्स के करीब : सेंचूरियन के मैदान पर 37 रन देकर तीन विकेट्स लेने के बाद अर्शदीप भारत के सबसे कामयाब टी 20 तेज़ गेंदबाज़ बन गए | लेकिन वो अभी दो बड़े इंटरनेशनल रिकार्ड्स के और करीब पहुंच गए है | ये दो रिकार्ड्स ऐसे है |


पहला रिकॉर्ड ये है की टी 20 में सबसे कम समय में 100 विकेट्स लेने वाले गेंदबाज़ बन सकते है अर्शदीप | अर्शदीप ने अपना डेब्यू टी 20 मैच जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और अभी ढाई साल से भी कम समय में उन्होंने 92 विकेट्स पुरे कर लिए | टी 20 में सबसे कम समय में 100 विकेट्स पुरे करने वाले गेंदबाज़ पाकिस्तान के हैरिस राउफ  है, जिन्होंने 100 विकेट्स पुरे करने के लिए 4 साल और 139 दिनों का समय लिया था | भारत को अगले साल जनुअरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी 20 मैचेस खेलने है और इस सीरीज में अभी एक मैच बचा है | अगर अर्शदीप ये 6 मैच खेलते है तो, उनके पास पूरा मौका होगा की वो इन् 6 मैचों में 8 विकेट्स लेकर तीन साल से भी कम समय में टी 20 में 100 विकेट्स पुरे करके ये रिकॉर्ड अपने नाम कर ले |


USAC Men’s National Championship Day 1 Match Highlights, Star Performers And Player OF The Matches


जो दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड अर्शदीप हासिल कर सकते है, वो ये है की मैचेस के मुक़ाबले में टी 20 में सबसे तेज़ 100 विकेट्स पुरे करने वाले तेज़ गेंदबाज़ बन सकते है | ये रिकॉर्ड अभी फिलहाल पाकिस्तान के हैरिस राउफ के नाम है | इन्होने 71 मैचों में 100 विकेट्स पुरे किये है इनसे आगे जो तीन गेंदबाज़ है, वो तीनो स्पिनर है | अर्शदीप ने अभी सिर्फ 59 मैचेस ही खेले है और 92 विकेट्स ले चुके है | उनके पास और 11 मैच है जिसमे 8 विकेट्स लेकर हैरिस राउफ के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते है |


भारत के लिए सबसे अधिक टी 20 विकेट्स लेने वाले गेंदबाज़

खिलाडी का नाम

मैचेस 

विकेट्स

युजवेंद्र चहल

80

96

अर्शदीप सिंह

59

92

भुवनेश्वर कुमार 

87

90

जसप्रीत बुमराह 

70

89

हार्दिक पंड्या  

108

88


अर्शदीप इस रिकॉर्ड के बेहद करीब है |


सबसे तेज़ टी 20 में 100 विकेट्स पुरे करने वाले टॉप 3 गेंदबाज़ (कम समय के अनुसार)

खिलाडी का नाम

देश 

समय 

हैरिस राउफ 

पाकिस्तान 

4 साल 139 दिन 

मार्क अडैर

आयरलैंड 

4 साल 148 दिन 

वनिंदू हसारंगा 

श्रीलंका 

4 साल 171 दिन 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य