The Mystery Behind Rohit Sharmas First Match Losses Against Top Teams | बड़े टीमों से रोहित क्यों हारते है सीरीज का पहला मैच |

The Mystery Behind Rohit Sharmas First Match Losses Against Top Teams | बड़े टीमों से रोहित क्यों हारते है सीरीज का पहला मैच |

बेंगलुरु के पहले टेस्ट में न्यू ज़ीलैण्ड के सामने मिले 8 विकेट के हार से भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ परसेंटेज गवाने ज़रूर पड़े, लेकिन अब भी वो पहले स्थान पर ही है। भारत का परसेंट 72 से 68 पर आ गया। अब भारत को न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ अगले दो मैचों में वापसी करनी होगी। श्रीलंका से दोनों मैच हारकर, भारत के सामने पहले मैच में ही जीत हासिल कर के न्यू ज़ीलैण्ड की टीम ने 36 साल के सूखे को ख़तम कर दिया। भारतीय ज़मीन पर न्यू ज़ीलैण्ड के टीम की ये 36 वर्षो में पहली जीत है। 


भारत के मैच हारते ही लोगो ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को निशाने पर लिया और उनकी खूब ट्रोलिंग हुई कई सारे फैसलों को लेकर, जो मैच हारने के कारण बने। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला बिलकुल गलत साबित हुआ, जो की पूरी टीम 46 पर ऑल आउट हो गयी। रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी ज़िम्मेदारी ली और अपनी गलती स्वीकार की। वो पिच के स्वभाव और ओवर कास्ट कंडीशन को परखने में ना समझी कर बैठे। 


दूसरी गलती उनकी ये हुई की, तीन स्पिनर को टीम में खिलाया जब की पिच से तेज़ गेंदबाज़ो को ज़्यादा मदद मिली। न्यू ज़ीलैण्ड अपनी पहली पारी में 233 पे 7 विकेट्स खो चुके थे और भारत के पास मौका था की उनको 260 – 270 पे ऑल आउट करने का, लेकिन ऐसे समय पर उन्होंने गेंदबाज़ो को स्ट्रेटेजिक तरीके से रोटेट नहीं किया जिसके चलते टीम सऊदी और रचिन रविंद्र के बीच 137 रन की पार्टनरशिप हुई। इस पार्टनरशिप से भारत मैच में और पिछड़ गया और न्यू ज़ीलैण्ड ने 402 बना दिए। 


रोहित शर्मा के आलावा के एल राहुल भी फैन्स के निशाने पर रहे, जो की चिन्नस्वामी उनका घरेलु मैदान है तो फैन्स ये उम्मीद कर रहे थे की वो एक यादगार पारी खेलेंगे ख़ास कर दूसरे इनिंग में जब रिषभ पंत और सरफ़राज़ खान के पार्टनरशिप ने भारत को लीड दिला दी थी और एक अच्छा टारगेट सेट करने की ज़रूरत थी की वो सिर्फ 12 रन करके आउट होगये। इसमें एक X यूजर ने कमेंटेटर की बात पोस्ट की जिसमे हर्षा भोगले रवि शास्त्री से ये पूछते है की क्या आपको याद है की आखरी बार के एल राहुल ने भारत की गिरती हुई पारी को कब संभाला था ? इसके जवाब में  रवि शास्त्री कहते है की के एल राहुल खुद ही पारी के गिरने की वजह है। 


The Mystery Behind Rohit Sharmas First Match Losses Against Top Teams | बड़े टीमों से रोहित क्यों हारते है सीरीज का पहला मैच |



एक X यूजर ने अपने पोस्ट के ज़रिये ये भी बताया की, रोहित शर्मा बड़े टीमों के सामने सीरीज का पहला मैच हारते ही है, चाहे सीरीज घर पे हो या बाहर।  साउथ अफ्रीका के साथ हुए दिसंबर 2023 में सीरीज का पहला मैच हारे और दूसरे में शानदार वापसी की। इंग्लैंड के सामने 5 मैच की घरेलु टेस्ट सीरीज में भी पहला मैच हारे और फिर वापसी करते हुए बाकी 4 मैच जीत गए।  


ईशान किशन के रणजी शतक से इंडिया A में खेलने की तैयारी।


अब 24 अक्टूबर को सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जाएगा, वहां जाने से पहले टीम में क्या बदलाव होगा ये देखने वाली बात होगी।  क्युकी शुभमन गिल के वापस आने से हो सकता है की के एल रहल को बाहर कर दिया जाए, क्युकी गिल के जगह पे आये सरफ़राज़ ने 150 जड़ दिए तो ऐसेमे उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर नहीं किया जा सकता है। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी