Shami and Mayank Will Not Play in the Border-Gavaskar Trophy: Know the Complete Squad | शमी और मयंक नहीं खेलेंगे बॉर्डर गावस्कर,जानिये पूरा स्क्वाड।

Shami and Mayank Will Not Play in the Border-Gavaskar Trophy: Know the Complete Squad | शमी और मयंक नहीं खेलेंगे बॉर्डर गावस्कर,जानिये पूरा स्क्वाड।

कई दिनों से इन् बातों पर लोग अटकले लगा रहे थे की शमी रिकवर कर लेंगे बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले। मयंक यादव ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे थे लेकिन रेगुलरली चोटिल होने से न तो टेस्ट टीम में और नहीं टी 20 टीम का हिस्सा बन पाए। 


अभिमन्यु ईस्वरन जो एक बैक अप ओपनर के तौर पर टीम के साथ है, उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी बैक अप ओपनर के जगह रखा गया है। के एल राहुल को आउट ऑफ़ फॉर्म होने से न्यू ज़ीलैण्ड सीरीज से फिलहाल बाहर किया गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया है। ध्रुव जुरेल एक बैक अप विकेट कीपर के तौर पे स्क्वाड का हिस्सा है। आश्विन,जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर तीन  रेगुलर स्पिन ऑल राउंडर स्क्वाड में शामिल है, लेकिन कुछ मैचों में शायद कप्तान और कोच एक ही स्पिनर को टीम के प्लेइंग एलेवेन में खिला सकेंगे अब देखने वाली बात होगी की, प्लेइंग एलेवेन में किसे मौका मिलता है। कुलदीप यादव लेफ्ट ग्रोइन इंज्युरी के चलते स्क्वाड का हिस्सा नहीं है। नितीश कुमार रेड्डी एक मीडियम फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर के तौर पे स्क्वाड में शामिल है।


तेज़ गेंदबाज़ी के लिए भारत ने बहुत सारे ऑप्शंस रखे है, अब इनमे से सही बॉलर को सही समय पर प्लेइंग एलेवेन में खिलाना होगा। मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और रिजर्व में मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद


साउथ अफ्रीका टी 20 दौरे के लिए भारतीय टीम में नए चेहरे हुए शामिल।


नज़र डाल लेते है स्क्वाड और स्केड्यूल पर : 


रोहित शर्मा (सी), जसप्रित बुमरा (वीसी), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (WK), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।


रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

Border Gavaskar Trophy I 2024-25

S. No.

Date (From)

Date (To)

Match

Venue

1

Friday

22-Nov-24

Tuesday

26-Nov-24

1st Test

Perth Stadium, Perth

2

Friday

06-Dec-24

Tuesday

10-Dec-24

2nd Test (D/N)

Adelaide Oval

3

Saturday

14-Dec-24

Wednesdy

18-Dec-24

3rd Test

The Gabba, Brisbane

4

Thursday

26-Dec-24

Monday

30-Dec-24

4th Test

MCG, Melbourne

5

Friday

03-Jan-25

Tuesday

07-Jan-25

5th Test

SCG, Sydney

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य