भारत की दूसरी पारी में 57 वा ओवर करने आये टीम साउथी के तीसरे गेंद पर 96 वे के स्कोर पर बल्लेबाज़ी करते हुए सरफ़राज़ खान ने कवर्स की दिशा में बाउंड्री लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने दमदार वापसी की। भारतीय टीम को उनसे और बड़ी पारी की आवश्यकता है क्युकी अभी भी भारत पर 76 रनो की लीड है। ऐसेमे सरफ़राज़ अगर और लम्बी पारी खेलते है तो भारत लीड ख़तम कर एक अच्छा टारगेट सेट कर सकती है। दूसरे छोर पर रिषभ पंत 11 रन बनाकर खेल रहे है। सरफ़राज़ 139 गेंदों में नाबाद 114 रन बनाकर खेल रहे है।
सरफ़राज़ की बात करे तो, डोमेस्टिक में इन्हे डॉन ब्रॅडमन भी कहा जाता है। अपने 76 फर्स्ट क्लास पारियों में इन्होने 70 के एवरेज से रन स्कोर किये है जिसमे 15 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफ़राज़ का सर्वाधिक स्कोर 301 नाबाद है और 70 का स्ट्राइक रेट भी है।
कांटे की टक्कर में न्यू ज़ीलैण्ड ने वेस्ट इंडीज को हराया और फाइनल में ली एंट्री।