New Entrants in Indias T20 Squad for South Africa Tour | साउथ अफ्रीका टी 20 दौरे के लिए भारतीय टीम में नए चेहरे हुए शामिल।

New Entrants in Indias T20 Squad for South Africa Tour | साउथ अफ्रीका टी 20 दौरे के लिए भारतीय टीम में नए चेहरे हुए शामिल।

BCCI ने साउथ अफ्रीका टूर के लिए टी 20 टीम और बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टेस्ट टीम स्क्वाड का शुक्रवार को मीडिया एडवाइजरी जारी किया। 


जब BCCI ने आनेवाले टी 20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया तो कुछ नए खिलाडियों को टीम में शामिल किया गया। भारत को 8 नवंबर से 15 नवंबर तक साउथ अफ्रीका में 4 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है।  भारत जून में टी वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से अब तक एक भी मैच नहीं हारे है।  पहले तो श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज में वाइट वाश किया और फिर बांग्लादेश को भी बिना एक भी मैच जीते ही वापस जाना पड़ा। हाला की कुछ सीनियर खिलाडियों के रिटायरमेंट के बाद भी सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी और नए खिलाडियों ने अपने परफॉरमेंस से सभी को प्रभावित किया है। 


नज़र डाल लेते है एक बार साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम पर। 


सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल।


India’s Tour of South Africa I 2024

S. No.

Day

Date

Match

Venue

1

Friday

08-Nov-24

1st T20I

Durban

2

Sunday

10-Nov-24

2nd T20I

Gqeberha

3

Wednesday

13-Nov-24

3rd T20I

Centurion

4

Friday

15-Nov-24

4th T20I

Johannesburg


BCCI ने मयंक यादव और शिवम् दुबे के बारे में कहा है की वो इंज्युरी के चलते स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए। रियान पराग भी सिलेक्शन के लिए अवेलेबल नहीं थे, फिलहाल BCCI के सेन्टर ऑफ़ एक्सीलेंस में उनके राइट शोल्डर इंज्युरी का रिकवरी चल रहा है। 


विजयकुमार विशक,रमनदीप सिंह और यश दयाल को पहली बार टी 20 स्क्वाड में शामिल किया गया है। यश दयाल बांग्लादेशी सीरीज के लिए टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। अब जो की साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज है, तो उनके डेब्यू करने का चांस भी बढ़ जाता है। 


रमनदीप सिंह 27 वर्षीय ऑल राउंडर है और इन्होने अभी हाल ही में हुए इमर्जिंग एशिया कप में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। इसमें उन्होंने 4 मैचों में 3 विकेट्स लिए और साथ ही सेमि फाइनल में 34 गेंदों में 64 रनो की पारी भी खेली। 


रविचंद्रन अश्विन ने नाथन लायन को पीछे छोड़ते हुए WTC में एक और उपलब्धि अपने नाम की।


विजयकुमार विशक को पहली बार भारतीय टी 20 टीम से बुलावा आया है। इन्होने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 11 मैचेस खेले है और 13 विकेट्स लेने में कामयाब रहे है। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य