Ishan Kishans Ranji Century Sets the Stage for India A Selection | ईशान किशन के रणजी शतक से इंडिया A में खेलने की तैयारी।

Ishan Kishans Ranji Century Sets the Stage for India A Selection | ईशान किशन के रणजी शतक से इंडिया A में खेलने की तैयारी।

रेलवेज के खिलाफ ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान अपने फर्स्ट क्लास करियर का 8 वा शतक जड़ दिया और इसके साथ BCCI सिलेक्शन कमिटी को अपने अच्छे फॉर्म में होने का पैगाम भी दे दिया।  रेलवेज के खिलाफ अपने शतकीय पारी में ईशान ने 13 चौके और 2 छक्के लगाए। लगभग साल भर के ऊपर से टीम से बाहर चल रहे ईशान के लिए आने वाले दिनों में अच्छी खबर आ सकती है। जो की अब वो लगातार घरेलु क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म कर रहे है तो टीम में वापसी की सम्भावना बढ़ जाती है। हाला की मानसिक तनाव के चलते जो उन्होंने क्रिकेट से दुरी बनायीं थी, उस वजह से उन्हें अपना कॉन्ट्रैक्ट भी खोना पड़ा। क्युकी उन्होंने रणजी से ज़्यादा महत्व आईपीएल को दिया था। ईशान ने रेलवेज के सामने 158 गेंदों में 101 रन की पारी खेली। 


18 अक्टूबर को आये PTI रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन आनेवाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत के ‘ए’ टीम का हिस्सा बन सकते है। रिपोर्ट में ईशान किशन की चार दिन के होने वाले दो मैचों के लिए और एक एक्स्ट्रा इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच के लिए भी टीम में चुने जाने की सम्भावना है। अगर ऐसा होता है तो ये ईशान किशन की लगभग साल भर बाद टीम में वापसी होगी। 

सरफ़राज़ खान का पहला टेस्ट शतक भारत के लिए बनेगा संजीवनी।

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य