भारतीय महिला टीम को न्यू ज़ीलैण्ड के सामने 58 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। ये भारतीय टीम का पहला मुक़ाबला था। लेकिन इस हार से आगे का सफर बहुत कठिन हो गया है। अब भारत को अपने बचे हुए तीनो मैच में जीत हासिल करनी होगी सेमि फाइनल तक पहुंचने के लिए।
मैच हाइलाइट्स : दुबई स्टेडियम में खेले गए इस मैच में , टॉस जीतकर न्यू ज़ीलैण्ड की कप्तान सोफी डिवाइन ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और उनके दोनों ही ओपनर्स सूजी बैट्स और जॉरजिआ प्लीमेर ने शानदार शुरुवात देते हुए छटवे ओवर में ही टीम को 50 के पार पंहुचा दिया। उनके दोनों ओपनर्स 67 के टीम स्कोर पर आउट हुए। लेकिन फिर 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आयी कप्तान सोफी डिवाइन, और इन्होने अपने स्वाभाविक शैली से खेलते हुए तेज़ गति से मात्र 36 गेंदों में 57 रनो की पारी खेल दी। 158 के स्ट्राइक रेट से खेली गयी इस कप्तानी पारी के चलते न्यू ज़ीलैण्ड ने भारत के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारतीय पारी शुरू से ही लड़खड़ा गयी। कोई भी बल्लेबाज़ लम्बे समय खेल नहीं पाया और पूरी टीम 19 ओवर में 102 रन पर सिमट गयी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 15 रन स्कोर किये। भारतीय टीम को इस मैच में 58 रन के अंतर से बड़े हार का सामना करना पड़ा।
पॉइंट्स टेबल पे नज़र : पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम पहला मैच खेलने के बाद चौथे स्थान पर है, टीम के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय ये है की न्यू ज़ीलैण्ड के सामने मिले 58 रन के बड़े हार से उनका नेट रन रेट बहुत ज़्यादा प्रभावित हुआ है। और ये माइनस 2.900 चले गया है।
भारतीय महिला टीम को पार करना होगा ऑस्ट्रेलिआई पड़ाव।
आगे का सफर : अब भारत को अपने बचे हुए तीन मैच, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से खेलना होगा। न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ तो भारत का प्रदर्शन काफी चिंता जनक रहा है, लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने टी 20 में काफी बढ़िया रिकॉर्ड मेन्टेन किया है। पाकिस्तान के सामने भारतीय महिला टीम ने 15 में से 12 मैच जीते है, पिछले दस साल के रिकॉर्ड में। और श्रीलंका के सामने 25 में से 20 मुक़ाबले जीते है। भारतीय टीम को इन् दो मुक़ाबलों में साइकोलॉजिकल एडवांटेज ज़रूर होगा लेकिन पहले मैच में मिले हार से भारतीय टीम प्रेशर ज़रूर महसूस करेगी क्युकी इन् दो मुक़ाबलों में टीम को बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी और फिर 13 तारीख को खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखरी मैच में जीतना भी ज़रूरी होगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए 34 टी 20 मुक़ाबलों में भारत ने सिर्फ 8 मैचों में जीत हासिल की है। न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ पहले मैच में गेंदबाज़ी तो ठीक रही लेकिन बल्लेबाज़ी से बड़ी निराशा हुई। जो की कोई बल्लेबाज़ 15 का आकड़ा भी पार नहीं कर सका। बहुत कुछ निर्भर होगा टॉप के 4 बल्लेबाज़, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना,हरमनप्रीत कौर और जेमिमाः रोड्रिग्स इन् चारो में से किसी एक बल्लेबाज़ को अंत तक खेलना ज़रूरी है मैच जीतने के लिए।