Will Sri Lanka Make It to the WTC Final ? | क्या श्रीलंका पहुंच जायेगी WTC फाइनल में।

Will Sri Lanka Make It to the WTC Final ? | क्या श्रीलंका पहुंच जायेगी WTC फाइनल में।

कानपूर टेस्ट में जहाँ बारिश भारतीय क्रिकेट फैन्स के उम्मीदों पर पानी फेर रहा है। वहीँ दूसरे तरफ श्रीलंकन टीम WTC पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजीशन और भी मज़बूत करते जा रही है। और ये चिंता का विषय बन चूका है भारत,ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए। इंग्लैंड से आखरी मैच जीतकर, उनको पहले ही पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका ने पछाड़ दिया है। जहाँ पिछले महीने इनकी टीम सातवे नंबर पर थी, वहीँ अब इंग्लैंड सीरीज में आखरी टेस्ट और न्यू ज़ीलैण्ड के सामने पहला टेस्ट जीतकर, 50 के विनिंग परसेंट के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गयी। और यहाँ से इनका पोजीशन और मज़बूत होता जा रहा है। क्युकी दूसरे टेस्ट में भी, श्रीलंका ने न्यू ज़ीलैण्ड पर पूरा कंट्रोल ले लिया है। और अपनी घरेलु सीरीज के खूब मज़े ले रहे है। दूसरे टेस्ट में इनके तीन शतकवीर कमिंडू मेंडिस (182*) कुसल मेंडिस (106) और दिनेश चांदीमल (116) के चलते इन्होने अपने पहले इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए न्यू ज़ीलैण्ड के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 602 पे डिक्लेर की। इसके जवाब में न्यू ज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़, श्रीलंकाई गेंदबाज़ो के सामने घुटने टेकते नज़र आए। 



न्यू ज़ीलैण्ड की बल्लेबाज़ों की हालत इतनी खराब थी की मात्र तीन बल्लेबाज़ दो अंको में स्कोर कर पाए और बाकी बल्लेबाज़ केवल एक अंक के स्कोर पे ही आउट हो गए। पहले टेस्ट में 9 विकेट्स लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे प्रभात जयसूर्या फिर से न्यू ज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ों पर हावी रहे और फिर 6 विकेट्स ले लिए। इसके चलते पूरी न्यू ज़ीलैण्ड पारी मात्र 88 रन पर सिमट गयी। ये न्यू ज़ीलैण्ड टीम की श्रीलंका के सामने सबसे कम स्कोर वाली पारी रही। फॉलो ऑन करते हुए दूसरे पारी में भी न्यू ज़ीलैण्ड के पांच बल्लेबाज़ आउट हो चुके है 199 के स्कोर पर। श्रीलंका इस मैच में एक बहुत बड़े जीत की तरफ बढ़ रहा है। 



Will Sri Lanka Make It to the WTC Final ? | क्या श्रीलंका पहुंच जायेगी WTC फाइनल में।


अब इसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में अनालइस करे तो, न्यू ज़ीलैण्ड के सामने दूसरा मैच जीतकर श्रीलंका का विनिंग परसेंट लगभग 56 या फिर 57 का हो जाएगा। एक और बात जो इनके हक़ में जाती है वो ये है की इन्होने स्लो ओवर रेट के चलते कोई भी पॉइंट पेनल्टी में नहीं खोया है। और सबसे बड़ी बात की अगले साल जून के महीने में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक इन्हे सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेलने है साउथ अफ्रीका के खिलाफ। जिसके लिए नवंबर में श्रीलंकन टीम साउथ अफ्रीका टूर करेगी। अगर वहां दो टेस्ट में से एक मैच भी इनकी टीम जीतने में कामयाब हो जाती है, बिना पेनल्टी में पॉइंट गवाए तो वो अपना 60 का विनिंग परसेंट मेन्टेन कर पाएगी और फिर चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का इनका सफर और आसान हो जाएगा, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर सीरीज से। जो की भारत और ऑस्ट्रेलिया ही पॉइंट्स टेबल पर टॉप की दो टीमें है तो हारने वाली टीम या तो तीसरे या फिर चौथे नंबर पर फिसल जायेगी, जिसका सीधा फायदा श्रीलंका को मिलेगा। 


कमिंदु मेंडिस: टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रचते हुए |


जैसे जैसे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप नज़दीक आ रहा है, पॉइंट्स टेबल में उतार चढाव भी बढ़ गए है। पॉइंट्स टेबल में तेज़ी से बदलाव हो रहा है। अब जो की कानपूर टेस्ट में भारत की उम्मीदें पानी में बहती नज़र आ रही है। हम उम्मीद करते है की भारत न्यू ज़ीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपना पोजीशन बरकरार रखे और WTC का फाइनल तीसरी बार खेले और जीते भी। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी