South Delhi Superstarz Record Shatters Nepal’s Record In Terms Of Boundaries : दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का रिकॉर्ड टोटल के सामने नेपाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड पड़ा फ़ीका।

South Delhi Superstarz Record Shatters Nepal's Record In Terms Of Boundaries : दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का रिकॉर्ड टोटल के सामने नेपाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड पड़ा फ़ीका।

किसी को इस बात का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था की, 31 अगस्त को दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेला जा रहा मैच टी 20 क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में दर्ज़ हो जाएगा। 


अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में छक्के चौको का सैलाब आ गया। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्तान आयुष बदौनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करना पसंद किया। शुरू से ही बाएं हाथ के बल्लेबाज़ प्रियांश आर्या और दाएं हाथ के आयुष बदौनी गेंदबाज़ो पर हावी रहे। 2024 में आयुष बदौनी आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के टीम का हिस्सा भी रहे। 


धुआंधार इनिंग्स हाईलाइट : प्रियांश आर्या ने 50 गेंदों में 120 रन स्कोर किये जिसमे उन्होंने 10 चौके और 10 छक्के लगाए मतलब की शतक तो उन्होंने बाउंड्री लगाकर ही पूरी कर ली। 120 में 100 रन्स उनके बाउंड्री से ही आये। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 छक्के लगातार लगाए। दूसरी तरफ आयुष बदौनी ने 55 गेंदों में 165 रन स्कोर कर दिए। इस पारी में उन्होंने 19 छक्के और 8 चौके लगाए। उन्होंने 165 रनो की अपनी पारी में 146 रन चौकों और छक्कों से ही पुरे कर लिए। 300 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने बल्लेबाज़ी की। इन दोनों बल्लेबाज़ के शानदार पारियों के चलते साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने माउंट एवेरेस्ट जैसा 308 रन का पहाड़ कर दिया जिसमे उनके 5 विकेट्स गिरे। इसके जवाब में नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स 196 रन ही बना सके जिसमे कप्तान प्रांशु विजयरान ने सर्वाधिक 62 रन स्कोर किये। साउथ दिल्ली 112 रन से ये मुक़ाबला जीत गयी। 


South Delhi Superstarz Record Shatters Nepal's Record In Terms Of Boundaries : दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का रिकॉर्ड टोटल के सामने नेपाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड पड़ा फ़ीका।



टी 20 इतिहास में सबसे बड़े टीम टोटल का रिकॉर्ड टूटने से बच गया : टी 20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टीम  टोटल नेपाल के नाम है जो 2022 के एशियाई गेम्स में उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ बनाया था। इसमें नेपाल के टीम ने 314 रन स्कोर किये थे। इस पारी में दीपेंद्र सिंह ने टी 20 क्रिकेट का सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया था। उन्होंने मात्र 10 गेंदों में 52 रन बनाये जिसमे उनका 520 का स्ट्राइक रेट रहा और इसमें उन्होंने 8 छक्के लगाए, जिसमे 6 छक्के इन्होने लगातार लगाए थे। जिसके जवाब में मंगोलिया की टीम 41 रनो पर ऑल आउट हो गयी जिसमे 23 रन एक्स्ट्रास के आये थे। 


एक ही मैच में 14 विकेट्स लेकर विरोधी खेमे में मचाया तेहेलका।


बाउंड्री के मामले में कौन आगे : बाउंड्री लगाने के मामले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम नेपाल से आगे निकल गयी।  साउथ दिल्ली की टीम ने अपनी पारी में कुल 19 चौके और 30 छक्के लगाए। जबकि नेपाल के टीम ने 14 चौके और 26 छक्के लगाए। दोनों मैचों में एक बात सामान्य ये रहा की दोनों मैच में 6 लगातार छक्के लगाए गए। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य