भारत के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ शिखर धवन उर्फ़ ‘गब्बर’ ने 24 अगस्त 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने अपने X हैंडल पे वीडियो शेयर करते हुए संन्यास का ऐलान किया।
क्रिकेट को कहा अलविदा : शिखर धवन ने वीडियो में अपने बात की शुरुवात करते हुए कहा की आज वो एक ऐसे मोड़ पे खड़े है जहाँ से वो पीछे देखते है तो सिर्फ यादें ही नज़र आती है और आगे देखने पे पूरी दुनिया। भारत के लिए खेलना ही उनकी मंज़िल थी और इसके लिए वो अपने परिवार, उनके बचपन के कोच रहे सिन्हा जी और मदन शर्मा जी और साथ ही अपनी भारतीय टीम जिसके साथ उन्होंने लम्बा क्रिकेट खेला वे सबके शुक्र गुज़ार है। उन्होंने आगे अपनी बात करते हुए कहा की मेरी टीम मेरा एक परिवार बनी, इस टीम से मुझे प्यार मिला और नाम मिला। पर कहते है न कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना ज़रूरी है तो बस वो भी ऐसे ही करते हुए अंतरराष्ट्रीय और घरेलु क्रिकेट से रिटायरमेंट अनाउंस कर रहे है। उन्होंने रिटायरमेंट की बात करते हुए कहा की उनके दिल में बहुत सुकून है देश के लिए खेलने का और साथ ही उन्होंने BCCI और दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (DDCA ) का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने सारे फैन्स का धन्यवाद् किया, जो बरसो तक उनपर प्यार लुटाते रहे। वीडियो के अंत में वे खुद से कहते है की ‘ इस बात से दुखी नहीं होना है की फिर से देश के लिए नहीं खेलेगा पर इस बात की ख़ुशी अपने पास रख की तू देश के लिए खेला। देश के लिए खेलना ही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है।
गौरान्वित करने वाला रहा करियर : शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बहुत ही कामयाब करियर रहा है। क्रिकेट के तीनो ही फॉर्मेट में वो भारतीय टीम का हिस्सा रहे और हर फॉर्मेट में वो सफल रहे। टेस्ट में उन्होंने 34 मैचेस खेले जिसके 58 पारियों में 7 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 2315 रन बनाये। इसमें उनका औसत 40 का रहा तो स्ट्राइक रेट 67 का। टेस्ट में उनका एक पारी में सर्वाधिक स्कोर 190 का रहा। ODI में भी उन्होंने अपने बल्लेबाज़ी से भारतीय टीम को कई बार जीत दिलाई। ODI के 164 पारियों में 44 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 17 शतक और 39 अर्धशतक के साथ कुल 6793 रन बनाये। ODI में उनका सर्वाधिक स्कोर 143 का रहा। टी 20 में उन्होंने 66 पारियां खेलकर 28 के औसत से 1759 रन बनाये जिसमे उन्होंने 11 अर्धशतक भी लगाए।
घरेलु क्रिकेट में भी रहा शानदार करियर : घरेलु क्रिकेट में भी शिखर धवन ने खूब रन बनाये। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 8499 रन बनाये। इसमें उनका औसत 45 का रहा। लिस्ट ए में उन्होंने 44 के औसत से 12074 रन बनाये। और घरेलु टी 20 में शिखर धवन ने 331 पारियों में 9797 रन बनाये।
कब किया था डेब्यू और कब आखरी बार खेला भारत के लिए : शिखर धवन का लगभग 12 साल का अंतरराष्ट्रीय करियर रहा। टेस्ट मैच में उनका डेब्यू मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में हुआ था और पहले ही मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया था जिसमे उन्होंने 187 रन बनाये । अपने करियर का आखरी टेस्ट मैच उन्होंने सितम्बर 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर खेला। ODI में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के सामने अक्टूबर 2010 को किया था। इस फॉर्मेट में उन्होंने अपना आखरी मैच दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में खेला था। टी 20 में उन्होंने 2011 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला मैच खेला, जिसमे उन्होंने पोर्ट ऑफ़ स्पेन में वेस्ट इंडीज का सामना किया। और आखरी मैच जुलाई 2021 को श्रीलंका के सामने खेला।
जय शाह बन सकते है ICC के नए चेयरमैन
ग्राउंड पर खुश मिज़ाज़ रहते शिखर धवन : गब्बर के नाम से भी पहचाने जाने वाले शिखर धवन को फैन्स ने खूब प्यार दिया और मैदान पर उनका हसमुख अंदाज़ उनका थाई फाइव फैन्स बहुत मिस करेंगे।