विराट बनाएंगे नया कीर्तिमान
विराट किस रिकॉर्ड के है बेहद करीब : विराट कोहली दो बहुत ही बड़े रिकार्ड्स के बेहद करीब है, और ये उम्मीदें लगायी जा रही है की श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों के ODI सीरीज में विराट ये रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे। जिन दो रिकॉर्ड की बातें हो रही है, उनमे से सबसे पहले है इंटरनेशनल क्रिकेट में सारे फॉर्मेट को मिलकर सबसे तेज़ 27000 रन स्कोर करने का रिकॉर्ड और दूसरा है ODI में सबसे तेज़ 14000 रन स्कोर करने का कीर्तिमान। विराट कोहली अभी 116 रन दूर है 27000 स्कोर करने से और 152 रन की ज़रूरत है ODI में सबसे तेज़ 14000 रन बनाने के लिए।
पहले किन खिलाडियों ने किया है ये कीर्तिमान हासिल : विश्व क्रिकेट में 27000 रन स्कोर करने वाले मात्र 3 बल्लेबाज़ है। इनमे से सबसे पहले है भारत रत्न सचिन तेंदुलकर जो की अपने क्रिकेटिंग करियर में सबसे अधिक 34283 रन स्कोर किये है। दूसरे नंबर पर आते है श्रीलंका के लीजेंड कुमार संगकारा जिन्होंने अपने करियर में 28016 रन बनाये है और तीसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग जो की कुल 27483 रन बना चुके है। लेकिन इन् तीनो बल्लेबाज़ों ने 600 से अधिक इनिंग्स खेलकर 27000 हज़ार का कीर्तिमान पार किया। विराट कोहली ने अब तक इंटरनेशनल मैचेस में 588 इनिंग खेले है और इनका कुल रन 26844 है।
what suryakumar has to say about the eventful last 2 overs
विराट का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन : श्रीलंका के खिलाफ विराट का बल्ला खूब चलता है, और इसकी गवाही देते है श्रीलंका के खिलाफ उनके आकड़े। विराट ने अब तक श्रीलंका के सामने 53 ODI में 63 के एवरेज से 2594 रन स्कोर किये है, जिसमे उन्होंने ने 10 शतक और 12 अर्धशतक लगाए है वो भी मात्र 51 इनिंग में। श्रीलंका के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 166 का है। श्रीलंका के खिलाफ कुल 72 इंटरनेशनल मैचेस में विराट ने 64 के एवरेज से 4018 रन बनाये है। जिसमे 76 पारियों में उन्होंने 15 शतक और 18 अर्धशतक लगाए है।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हो सकता है रिकॉर्ड पूरा : हाला की ये सीरीज सिर्फ 3 मैचों की है और ऊपर से बारिश का साया भी है। लेकिन अगर बारिश रुकावट न बने तो जिस लेवल का स्टैण्डर्ड विराट अपने बल्लेबाज़ी से सेट करते है उसमे ये रिकॉर्ड बनाना मुश्किल नहीं लगता। फैन्स यही चाहेंगे की विराट जल्द से जल्द दोनों रिकार्ड्स हासिल कर ले।