Joe Root’s Test Tally Will Soon Be Among Top 3 | संगकारा और एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब जो रुट, लगाया करियर का 33 वा शतक ।

Joe Root's Test Tally Will Soon Be Among Top 3 | संगकारा और एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब जो रुट, लगाया करियर का 33 वा शतक ।

जो रुट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाकर अपने टेस्ट करियर का 33 वा शतक पूरा किया और साथ ही एलिस्टर कुक और संगकारा के टेस्ट रिकॉर्ड को पार करने के और करीब आ गए। 


लॉर्ड्स के मैदान में आया एक और ऐतिहासिक शतक : 42 रन पर जब इंग्लैंड के दो विकेट्स गिर चुके थे तब क्रिस सँभालने आये इंग्लैंड के सबसे अनुभवी खिलाडी जो रुट। उन्होंने अपने सूझ बुझ से खेलना शुरू किया और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते रहे। एक छोर से विकेट्स गिरते गए लेकिन रुट ने अपनी पारी पर असर नहीं होने दिया। और देखते ही देखते उन्होंने पहले तो बेन डुकेट के साथ और फिर हैरी ब्रूक के साथ मिल के अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। और फिर उसी अंदाज़ में सेंचुरी भी पूरी कर ली। ये उनके करियर का 33 टेस्ट शतक था। 143 रन बनाकर वो मिलन रत्नायके का शिकार हुए। 


संगकारा और एलिस्टर कुक के टेस्ट रिकॉर्ड के करीब : जो रुट के टेस्ट करियर का टोटल रन 12274 हो गया है। इसके लिए उन्होंने 264 पारियां खेली, जिनमे उनका एवरेज 51 का रहा। अब वो श्रीलंका के लीजेंड कुमार संगकारा और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के टेस्ट रिकॉर्ड के बेहद करीब है। कुमार संगकारा ने अपने टेस्ट करियर में 12400 रन्स बनाये है, तो एलिस्टर कुक ने 12472 रन्स बनाये। इन् दोनों महान खिलाडियों से आगे निकलने के लिए उन्हें 200 से भी कम रन की ज़रूरत है। 


टॉप 5 में पहुंच जाएंगे जल्दी ही : जो रुट जैसे ही 200 रन स्कोर कर लेते है वो कुमार संगकारा और एलिस्टर कुक को पीछे छोड़कर टेस्ट इतिहास में सबसे ज़्यादा रन करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़ों के लिस्ट में आ जाएंगे। इसमें अभी सचिन तेंदुलकर,रिक्की पोंटिंग,जैक कैलिस राहुल द्रविड़ और एलिस्टर कुक है।


एक और तिकड़ी टूटेगी भारतीय टीम के दो दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जल्दी ही ले सकते है सन्यास।


लम्बा टेस्ट सीजन बाकी है : राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस से आगे निकलने के लिए, जो रुट को अभी सिर्फ 1015 रनो की ज़रूरत है और अगले साल जून तक उन्हें और 12-13 टेस्ट मैच खेलने है। तो इंग्लैंड के आनेवाले टेस्ट स्केड्यूल को देखते हुए यही लगता है की जो रुट इस साल टॉप 5 टेस्ट रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज़ों के लिस्ट में आ जाएंगे और अगले साल जून तक वो टॉप 3 या टॉप 2 में आ जाएंगे। अगर वो अपना मौजूदा फॉर्म बरक़रार रखते है तो इस लक्ष्य को वो आसानी से हासिल कर लेंगे।  

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य