भारतीय टीम में फिर जगह बनाने का है मिशन, नाम है इनका ईशान किशन। बुचि बाबू टूर्नामेंट में तेज़ शतक लगाकर ईशान किशन ने मचाया धमाल और नेशनल सेलेक्टर्स को दे दिया है जवाब।
तमिल नाडु क्रिकेट से हुई शुरुवात : तमिल नाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने जब 6 साल के गैप के बाद बुचि बाबू टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला लिया तो ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के साथ और कई खिलाडियों को रेड बॉल क्रिकेट में अपना दम दिखाने का मौका मिल गया, इस आस से की अच्छी परफॉरमेंस से भारतीय टेस्ट टीम में एंट्री का दरवाज़ा खुल जाएगा। अगस्त 15 को जब पहला मैच खेला गया तो सबकी नज़रे इन् खिलाडियों पर थी। ये टूर्नामेंट 12 टीमों के बीच 15 अगस्त से 11 सितम्बर तक खेला जाएगा। सारी टीमें एक एक मैच खेलेंगी और चारो ग्रुप के टॉप टीमें सेमि फाइनल खेलेंगी।
ईशान किशन ने कीपिंग में दिखाया जलवा : मध्य प्रदेश और झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के बीच मैच से टूर्नामेंट की शुरवात हुई। पहले ही दिन से चार मैच खेले जा रहे है। अपनी होम टीम झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन की कप्तानी करते हुए, ईशान किशन ने विकेट के पीछे से मैच को बखूबी कंट्रोल किया। न सिर्फ अपनी कप्तानी से बल्कि अपनी कीपिंग के काबिलियत से भी। ईशान ने 3 कैच लपके और इसके चलते मध्य प्रदेश की टीम कुल 225 रन ही बना सकी।
बल्लेबाज़ी से मचाया धमाल : ईशान किशन जब बल्लेबाज़ी करने आये तो, झारखण्ड की टीम 108 रन पर तीन विकेट खो चुकी थी। ज़रूरत थी ईशान से कप्तानी पारी की और हुआ भी वैसे ही। ईशान ने मैदान के हर तरफ शार्ट खेलना शुरू किया और सिर्फ 107 गेंदों पर 10 छक्के और 5 चौको की मदद से 114 रन बना दिए। 106 की स्ट्राइक रेट से खेली गयी उनकी पारी हर मायने में ख़ास रही। उनका स्ट्रोक प्ले देखकर ऐसा लगा ही नहीं जैसे वो लम्बे समय से टीम से बाहर हो।
भारतीय घरेलु सीजन से कर सकते है कमबैक : ईशान किशन की भारतीय टेस्ट टीम में कमबैक करने की उम्मीद रिषभ पंत की वापसी से कम हो गयी है। ध्रुव जुरेल ने भी कम समय में अपनी अच्छी परफॉरमेंस दी है। के एल राहुल भी टीम में वापसी कर चुके है। भारत को बांग्लादेश से सितम्बर में दो टेस्ट मैच और तीन टी 20 खेलने है तो अक्टूबर नवंबर में न्यू ज़ीलैण्ड के साथ तीन टेस्ट और तीन टी 20 खेलने है। टेस्ट नहीं तो टी 20 में कमबैक करने की उम्मीदें बरकरार है।
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से काफी करीब है ये अंग्रेज खिलाड़ी
क्यों ईशान किशन रहे टीम से दूर : लगभग नौ महीनो तक भारतीय टीम से बाहर हुए ईशान किशन अब भारतीय टीम में वापसी के लिए मैदान पर खूब पसीना बहा रहे है। पिछले वर्ष ODI वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका में हुए टेस्ट सीरीज से उन्होंने मेन्टल फटीग के चलते टीम से रेस्ट लिया था। और टीम में वापस आने के लिए उन्होंने अपनी उपलब्धता नहीं ज़ाहिर की थी। जब ऑस्ट्रेलिया के सामने हुए टी 20 सीरीज में भी उनका नाम नहीं आया तो, उस समय टीम के कोच रहे राहुल द्रविड़ ने बताया की उन्होंने अब तक अपनी अवेलेबिलिटी नहीं दी है। दरअसल टेस्ट सीरीज के समय ईशान किशन के रेस्ट लेने से ये मैसेज गया की शायद वो टेस्ट फॉर्मेट को ज़्यादा इम्पोर्टेंस नहीं दे रहे है। उनका इंटरेस्ट ज़्यादातर शार्ट फॉर्मेट में लेकर दिखा। लेकिन बात कुछ और थी, ODI में दोहरा शतक लगाने के बाद भी उन्हें टीम में रेगुलर नहीं खिलाया जा रहा था। रेस्ट के दौरान उन्हें पार्टी में देखा गया, जिसके बाद द्रविड़ ने ये भी कहा की डोमेस्टिक में खेल कर टीम में कमबैक करने का मौका मिलेगा। जो की उस समय रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा था। इसे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर दोनों ने ही मिस किया। और तो और ईशान किशन अपने आईपीएल टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ प्रैक्टिस करने चले गए। ये बात BCCI को रास नहीं आयी यहाँ तक की जय शाह ने लेटर लिखकर भी खिलाडियों को रणजी में खेलने के लिए कहा था। लेकिन फिर BCCI की बात न मानने से दोनों ही खिलाडी, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाल दिया गया।हाला की अब श्रेयस अय्यर तो ODI टीम का हिस्सा है, लेकिन ईशान किशन भारतीय टीम में वापसी की राह तलाश रहे है।