वर्ल्ड कप में भारत का विजय रथ : भारत अब तक इस वर्ल्ड कप में अपराजित रहा है, लीग स्टेज से सुपर 8 तक भारत ने सारे मैचेस जीते है। लीग स्टेज के कुछ मैचों में जैसे पाकिस्तान और USA के सामने हार जीत में काफी करीबी मामला रहा, तो कुछ में भारत ने आसानी से जीत हासिल की। अपने सारे मैचेस जीतकर सेमीफइनल से पहले भारत ने इंग्लैंड को अपनी रणनीति पे सोचने को मजबूर कर दिया है।
गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ दोनों ने दिखाया दम : लीग स्टेज में भारत के सारे मैचेस USA में खेले गए, जहाँ पिच और कंडीशंस अलग थे जो की गेंदबाज़ो के लिए मददगार थे और काफी कम टोटल भी टीम आसानी से डिफेंड कर ले रही थी। लीग स्टेज में भारत के मैचेस में प्लेयर ऑफ़ द मैच गेंदबाज़ ही रहे दो बार जसप्रीत बुमराह एक बार अर्शदीप सिंह। लेकिन जैसे ही सुपर 8 के लिए टीम वेस्ट इंडीज पहुंची तो यहाँ पे सारे मैचेस में बल्लेबाज़ ही प्लेयर ऑफ़ द मैच बने, अफगानिस्तान के सामने सूर्यकुमार यादव,बांग्लादेश के सामने हार्दिक पंड्या और ऑस्ट्रेलिया के सामने कप्तान रोहित शर्मा।
टीम में क्या हो सकता है बदलाव : भारत अपने विनिंग टीम के साथ कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा सेमीफइनल में जाने से पहले। लेकिन एक बदलाव की अगर कोशिश की जाए तो शायद इससे टीम को फायदा हो। हम बात कर रहे है, शिवम् दुबे की जगह संजू सेमसन को टीम में लेने की, क्युकी किसी भी बड़े मैच में जाने से पहले एक टीम हमेशा यही चाहेगी की वो अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरे। ऐसेमे शिवम् दुबे की जगह संजू सेमसन को मौका देना सही हो सकता है। शिवम् दुबे ने अब तक 0 , 3 ,31 और 10 स्कोर किये है, यहाँ तक की वो स्पिनर्स को भी ठीक से टाइम नहीं कर पा रहे जो की आईपीएल में उनकी सबसे बड़ी ताकत थी। तेज़ गेंदबाज़ो के खिलाफ भी वो संघर्ष करते दिखे, ये बिलकुल सही समय होगा की भारत शिवम् दुबे के जगह संजू सेमसन को टीम में जगह दे।
गयाना में हो सकती है बारिश : गयाना के मौसम पे नज़र डाले तो, भारत और इंग्लैंड के सेमीफइनल मैच वाले दिन बारिश होने की सम्भावना है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक 70 प्रतिशत बारिश होने का अनुमन है।
बारिश से होगा भारत को फायदा : अगर बीच मैच में बारिश हुई तो डकवर्थ लुइस पे ही सब निर्भर कर जाएगा। लेकिन अगर मैच शुरू ही न हो तो, ऐसेमे जिस टीम का सुपर 8 स्टेज में ज़्यादा पॉइंट होगा, वह फाइनल में क्वालीफाई कर जायेगा जिसका फायदा सीधे सीधे भारत और साउथ अफ्रीका को होगा।