क्रिकेट बनेगा ग्लोबल स्पोर्ट : दुनिया का दूसरा सबसे ज़्यादा फॉलो किया जानेवाला खेल ‘क्रिकेट’ भले ही नार्थ अमेरिका के लोग इसे न फॉलो करते हो लेकिन आनेवाले टी 20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी करते हुए अमेरिका और वेस्ट इंडीज में इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। क्रिकेट को ग्लोबल लेवल पे पहचान देने की ICC की कोशिशें कामयाब हो रही है।
वर्ल्ड कप का फॉर्मेट : वर्ल्ड कप का जो प्लेइंग फॉर्मेट है वो कुछ इस प्रकार से है की फर्स्ट राउंड में 4 ग्रुप में मैचेस खेले जाएंगे। हर ग्रुप में 5 टीमें होंगी और हर टीम को अपने ग्रुप- के बाकी चार टीमों से मैच खेलने होंगे। और टॉप की जो दो टीमें होंगी हर ग्रुप से वो नेक्स स्टेज के लिए क्वालफीय होंगी। मतलब की टोटल 8 टीमें सेकंड राउंड पे खेलेंगी।
सेमीफइनल की राह : जो टीमें सेकंड राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी, वो दो नए ग्रुप में बट जाएंगे। कुछ ऐसे A1 B2 C1 D2 मतलब की फर्स्ट राउंड के ग्रुप A और C के नंबर वन की टीम और ग्रुप B और D के सेकंड पोजीशन की टीम सेकंड रौंस में ग्रुप 1 में होंगी। और इसी तरह से ग्रुप A और C के सेकंड पोजीशन की टीम और B और D के फर्स्ट पोजीशन की टीम सेकंड राउंड में ग्रुप 2 का हिस्सा बनेंगी यानी की A2 B1 C2 D1 होंगी।
इससे सेमीफइनल के दरवाज़े खुल जाएंगे। और सेकंड राउंड में ग्रुप 1 की टॉप टीम ग्रुप 2 के सेकंड पोजीशन की टीम के साथ त्रिनिदाद में 26 जून को पहला सेमीफइनल खेलेगी। और ग्रुप 2 की टॉप टीम ग्रुप 1 के टॉप टीम के साथ सेकंड सेमीफइनल खेलेगी।
भारत के लिए है स्पेशल केस : हम आपको ये बता दे की भारत सेमीफइनल स्टेज पे आने पर सेकंड सेमीफइनल ही खेलेगी भले क्यों न भारत फर्स्ट सेमीफइनल के लिए प्लेस्ड हो। ऐसा इसलिए की गुयाना में खेला जानेवाला सेकंड सेमीफइनल दिन में होगा जो की भारतीय समय अनुसार रात के 8 : 30 बजे खेला जाएगा। जिससे भारतीय दर्शक इसका लाभ उठा पाएंगे।
पहले सेमीफइनल के लिए 27 जून को एक रिज़र्व डे रखा गया है, जबकि सेकंड समीफइनल के लिए रिज़र्व डे नहीं होगा लेकिन दोनों मैचों मियाउ मौसम की वजह से रूकावट आनेपर 250 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मैच पूरा करने के लिए मिलेगा।