भारत के मैचेस : भारत लीग स्टेज से पहले एक वार्म अप मैच बांग्लादेश के साथ 1 जून को खेलेगा। इसके बाद 5 जून को आयरलैंड के साथ, 9 जून को पाकिस्तान के साथ और 12 को यू एस ऐ के साथ नासाउ के नए बने स्टेडियम में खेलेगा। वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड की घोषणा तो कर दी गयी है, लेकिन 25 मई तक का समय है सिलेक्शन कमिटी के पास चुने गए स्क्वाड में बदलाव करने के लिए। सिलेक्शन कमिटी के हेड अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा इस पर ज़रूर विचार करेंगे।
क्यों हो रहा नासाउ में मैच : जब सितम्बर 2023 को ICC ने वर्ल्ड कप मैचेस के लिए अमेरिका के तीन वेन्यू की घोषणा की तो नई यॉर्क में क्रिकेट स्टेडियम न के बराबर होने से यहाँ अस्थायी तौर पे एक स्टेडियम बनाने का फैसला लिया गया। नासाउ में जो की दक्षिण एशिया की आबादी काफी बड़ी है और क्रिकेट भी एशिया का सबसे लोकप्रिय खेल होने की वजह से ईस्ट मीडो नई यॉर्क के लॉन्ग आइलैंड पे वर्ल्ड कप के मैचेस की मेजबानी की जायेगी।
क्या है ड्राप इन पिच : ड्राप इन पिच की तैयारी दर असल खेले जाने वाले मैदान पर न हो के कहीं और होती है और उसे खेल होने वाले मैदान में लाकर लगा दिया जाता है। इससे फ़ायदा ये होता है की इसे कभी भी हटा सकते है और एक ही मैदान को दूसरे खेल के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।
भारत और पाकिस्तान का मैच भी होगा नासाउ में : भारत और पकिस्तान के बीच मैच 9 जून को खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें टी 20 वर्ल्ड कप के 7 मैचों में एक दूसरे से भीड़ चुकी है, जिसमे से 6 में भारत को जीत मिली है तो 1 मैच पाकिस्तान जीता है, जो 2021 में खेला गया था।
नासाउ में होगी पैसों की बरसात : नासाउ में जो मैचेस खेले जाएंगे उनसे कुल मिलकर दो दसंबलब सात मिलियन डॉलर की कमाई की जायेगी।