Nassau Ground will Host India VS Pak Match : तैयार है नासाउ का मैदान जहाँ भारत और पाकिस्तान के बीच होगा टी 20 वर्ल्ड कप मैच

Nassau Ground will Host India VS Pak Match : तैयार है नासाउ का मैदान जहाँ भारत और पाकिस्तान के बीच होगा टी 20 वर्ल्ड कप मैच

भारत के मैचेस : भारत लीग स्टेज से पहले एक वार्म अप मैच बांग्लादेश के साथ 1 जून को खेलेगा। इसके बाद 5 जून को आयरलैंड के साथ, 9 जून को पाकिस्तान के साथ और 12 को यू एस ऐ के साथ नासाउ के नए बने स्टेडियम में खेलेगा। वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड की घोषणा तो कर दी गयी है, लेकिन 25 मई तक का समय है सिलेक्शन कमिटी के पास चुने गए स्क्वाड में बदलाव करने के लिए। सिलेक्शन कमिटी के हेड अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा इस पर ज़रूर विचार करेंगे। 


क्यों हो रहा नासाउ में मैच : जब सितम्बर 2023 को ICC ने वर्ल्ड कप मैचेस के लिए अमेरिका के तीन वेन्यू की  घोषणा की तो नई यॉर्क में क्रिकेट स्टेडियम न के बराबर होने से यहाँ अस्थायी तौर पे एक स्टेडियम बनाने का फैसला लिया गया। नासाउ में जो की दक्षिण एशिया की आबादी काफी बड़ी है और क्रिकेट भी एशिया का सबसे लोकप्रिय खेल होने की वजह से ईस्ट मीडो नई यॉर्क के लॉन्ग आइलैंड पे वर्ल्ड कप के मैचेस की मेजबानी की जायेगी। 


क्या है ड्राप इन पिच : ड्राप इन पिच की तैयारी दर असल खेले जाने वाले मैदान पर न हो के कहीं और होती है और उसे खेल होने वाले मैदान में लाकर लगा दिया जाता है। इससे फ़ायदा ये होता है की इसे कभी भी हटा सकते है और एक ही मैदान को दूसरे खेल के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। 


भारत और पाकिस्तान का मैच भी होगा नासाउ में : भारत और पकिस्तान के बीच मैच 9 जून को खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें टी 20 वर्ल्ड कप के 7 मैचों में एक दूसरे से भीड़ चुकी है, जिसमे से 6 में भारत को जीत मिली है तो 1 मैच पाकिस्तान जीता है, जो 2021 में खेला गया था। 


नासाउ में होगी पैसों की बरसात : नासाउ में जो मैचेस खेले जाएंगे उनसे कुल मिलकर दो दसंबलब सात मिलियन डॉलर की कमाई की जायेगी। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी