मुंबई इंडियन्स अब बनेगी दूसरे टीमों के लिए रोड़ा : मुंबई इंडियन्स भले ही आईपीएल से बाहर हो चुकी हो, लेकिन अपने बचे हुए मैचेस में वो बाकी टीमों के प्ले ओफ्फ्स में क्वालीफाई करने के लिए रास्ते की रूकावट बन सकती है। इस बात की झलक हमे मुंबई इंडियन्स और सनराइज़र्स के बीच हुए आईपीएल के 55 वे मुक़ाबले से पता चल जाता है।
पॉइंट्स टेबल की गणित : इस मैच के शुरू होने से पहले पॉइंट्स टेबल में 10 में से 6 मैचों में जीत हासिल कर कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद तीसरे नंबर पर थी, और प्ले ओफ्फ्स में क्वालीफाई करने के लिए मज़बूत दावेदार भी है। उनके प्ले ओफ्फ्स में क्वालीफाई करने के हौसले को मुंबई इंडियन्स ने थोड़ा झटका तो ज़रूर दिया है, लेकिन अभी भी उनके पास और 3 मैचेस बचे है, जिसमे से अगर वो दो मैच भी जीत जाए तो अच्छे रन रेट के चलते प्ले ओफ्फ्स में जगह बना पाएंगे।
मुंबई इंडियन्स अभी और कुछ टीमों के जीत पर ब्रेक लगा सकती है : मुंबई इंडियन्स अभी अपने 2 मैचेस खेलने बाकी है। इसमें उनका एक मैच होगा 11 मई को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ, कोलकाता के लिए वैसे कोई परेशां होने वाली बात तो बिलकुल भी नहीं है क्युकी वो ऑल रेडी 8 मैचेस जीत चुके है और 16 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है, हाला की वो अभी आधिकारिक तौर पे प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं हुए है, लेकिन पॉइंट्स टेबल में उनके रन रेट 1 से ऊपर है जो की सबसे ज़्यादा है और इसी वजह से प्ले ऑफ के रेस में सबसे आगे है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए है चिंता का विषय : मुंबई लीग स्टेज का अपना आखरी मैच 17 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वानखेड़े में खेलेगी। लखनऊ 11 में से 6 मैच जीत चुकी है, लेकिन प्ले ओफ्फ्स में जगह बनाने के लिए उसे अपने बचे हुए तीन मैच में से कम से कम दो मैच में जीत हासिल करनी होगी। अगर वो दो मैच में जीत नहीं पाते और सिर्फ एक ही मैच जीत पाते है तो ऐसे में नेट रन रेट काफी बड़ा फैक्टर होगा प्ले ओफ्फ्स के लिए।
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स प्ले ऑफ के लिए करेंगे क्वालीफाई : जहाँ बाकी टीमों को प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अपने रन रेट को भी अच्छा मेन्टेन रखना पड़ेगा, वहीँ राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स को रन रेट की कोई चिंता नहीं होगी क्युकी ये दोनों टीम 8 मैचेस जीतकर पॉइंट्स टेबल राज कर रही है। इन् दोनों ही टीमों को बस सिर्फ एक ही मैच जितनी है, और उसीके साथ वो प्ले ऑफ में क्वालीफाई कर जाएंगे।
प्ले ऑफ का रास्ता : राजस्थान रॉयल्स को अपने बचे हुए 4 मैचों में से, सिर्फ एक जीत हासिल करनी है और कोलकाता नाईट राइडर्स को तीन मैचों में एक जीत। राजस्थान को अपने बचे हुए 4 मैचों में, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स का सामना करना होगा।