The Rise OF Riyan Parag : क्या रियान पराग टी 20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ?

The Rise OF Riyan Parag : क्या रियान पराग टी 20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ?

आईपीएल का मनोरंजन : दोस्तों आईपीएल का सीजन शुरू होने से क्रिकेट फैन्स को एंटरटेनमेंट का भरपूर स्टॉक मिल रहा है। लेकिन आईपीएल के बाद जून के महीने में टी 20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। और इसी विषय पर चर्चा करते हुए एक सवाल जो भारतीय क्रिकेट फैन्स के नज़रिये से हमारे सामने है वो ये है की जब BCCI टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान करेगी तो कौनसे खिलाडी भारतीय स्क्वाड में हो सकते है। 


टी 20 वर्ल्ड कप के खिलाड़ी : हाला की बोर्ड ने ये क्लियर कर दिया है की कप्तान तो रोहित शर्मा ही होंगे और रोहित ने ये कन्फर्म कर दिया है की विराट भी टी 20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। बाकी जो खिलाडी होंगे वो सूर्यकुमार यादव अगर वो रिकवर कर लेते है तो, यशस्वी जैस्वाल, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत की भी उमीदें लग रही है खास्कर उन्होंने जैसे आईपीएल में अब तक परफॉर्म किया है।  हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद सिराज, कुलदीप यादव ये सारे नाम लगभग पक्के है की टी 20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। 


रियान पराग भी बना सकते है टीम में जगह : लेकिन आईपीएल में अब तक के परफॉरमेंस को देखकर एक और खिलाडी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी मज़बूती से रखता हुआ दिख रहा है।  दोस्तों हम बात कर रहे है, राजस्थान रॉयल्स के टीम से खेलने वाले ताबड़ तोड़ खिलाडी रियान पराग की। वही रियान पराग जिनके बारे में बताते हुए सूर्यकुमार यादव ने लिखा की NCA में इनके मेहनत को देखकर उन्हें ये समझने में देरी नहीं लगी की ये खिलाडी बहुत जल्दी भारत के लिए खेलेगा। 


The Rise OF Riyan Parag : क्या रियान पराग टी 20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ?



रियान पराग पहले से ज़्यादा फिट दिख रहे है, और साथ ही मौजूदा आईपीएल में उन्होंने अपने बल्लेबाज़ी से कमाल का परफॉरमेंस दिया है। अबतक खेले गए तीन मैचों में उन्होंने 160 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया है। 


पारी जो हमेशा याद रखी जाए : मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुक़ाबले में उन्होंने ये साबित कर दिया की वो एक औव्वल दर्जे के बल्लेबाज़ है। वानखेड़े का मैदान जो की गेंदबाज़ो के लिए एक वरदान था और बल्लेबाज़ों के लिए संघर्ष भरा था। मुंबई इंडियंस की टीम अपने 20 ओवर में सिर्फ 125 रन ही बना पायी 9 विकेट खोकर। 


एक ऐसी पिच जहाँ बल्लेबाज़ बड़ी मुश्किल से रन बना पा रहे थे, ऐसे पिच पर भी रियान पराग 39 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाये।  न सिर्फ इतना बल्कि राजस्थान की टीम से लगने वाले तीनो छक्के भी रियान पराग ने ही लगाए। मैच में एक मात्र पच्चासा भी रियान पराग के बल्ले से ही आया। सय्यम और ढृढ़ता का बेजोड़ तालमेल उनकी बल्लेबाज़ी में देखने मिली। 


हम उम्मीद करते है की वो आईपीएल में अपने फॉर्म को बरक़रार रखे और भारत के लिए खेलने का अवसर भी इन्हे जल्दी मिले। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी