India’s Probable Squad For T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम की अनुमानित टी 20 वर्ल्ड कप स्क्वाड

India's Probable Squad For T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम की अनुमानित टी 20 वर्ल्ड कप स्क्वाड

सिलेक्शन कमिटी का बढ़ता टेंशन : आईपीएल का आधा सीजन तो लगभग ख़तम हो चूका है, और BCCI के सिलेक्शन कमिटी के चीफ अजित अगरकर जी का टेंशन भी थोड़ा बढ़ गया है। क्युकी जून में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम भी अनाउंस करनी है। 


सिलेक्शन क्राइटेरिया के दो फैक्टर : जब अप्रैल के आखिर में टीम अनाउंस की जायेगी तो कई प्लेयर्स के नाम को लेकर सिलेक्शन कमिटी को माथा पच्ची करनी होगी। लेकिन सिलेक्शन कमिटी ने दो बातें बिलकुल साफ़ करदी है की टीम की सिलेक्शन के लिए दो फैक्टर को आधार बनाया जाएगा। ये दो फैक्टर है, पहले तो जो भी प्लेयर्स भारत के लिए अब तक टी 20 खेल चुके है वो और दूसरे जो फिलहाल आईपीएल में अच्छा परफॉर्म कर रहे है। 


पहला फैक्टर है रीढ़ की हड्डी : बात करे पहले फैक्टर की तो, जो प्लेयर्स टी 20 नेशनल टीम के लिए खेल चुके है उसमे जो प्लेयर्स वर्ल्ड कप के लिए कन्फर्म माने जा रहे है उनमे रोहित शर्मा जो की कप्तान ही है, हार्दिक पंड्या जो की वाईस कप्तान रह सकते है। विराट कोहली अब तक आईपीएल के लीडिंग टॉप रन स्कोरर है।  सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहमद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा। ये 10 प्लेयर्स वर्ल्ड कप टी 20 के टीम में होने निश्चित माने जा रहे है। इन् सारे खिलाडियों ने पहले भी टी 20 क्रिकेट में नेशनल टीम के लिए अच्छे परफॉरमेंस दिए है और इनमे से हर प्लेयर एक मैच विनर है। 


दूसरा फैक्टर आईपीएल परफॉर्मर्स और उज्जवल भविष्य का : आईपीएल के परफॉरमेंस की बात की जाए तो, बल्लेबाज़ों में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, शिवम् दुबे, रियान पराग और रिंकू सिंह के नाम पर मुहर लग सकती है। और गेंदबाज़ो में मोहसिन खान, मयंक यादव, युजवेंद्र चहल के नाम पर भी सिलेक्शन कमिटी में गहरी चर्चा होगी। ये सारे प्लेयर्स अभी आईपीएल में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे है। 


विकेट कीपिंग के लिए है बड़े दावेदार : एक सबसे बड़ी बात जिसने सिलेक्शन कमिटी के रातो की नींद उड़ा रखी है, तो वो है विकेट कीपर के सिलेक्शन की, दर असल आईपीएल से पहले संजू सेमसन और ईशान किशन की मज़बूत दावेदारी लग रही थी वर्ल्ड कप में विकेट कीपिंग के लिए। लेकिन अब यहाँ पे कुछ और पुराने चेहरे भी सामने आये है। इनमे है कार एक्सीडेंट के बाद वापसी कर रहे रिषभ पंत, हरफनमौला दिनेश कार्तिक, और के एल राहुल। आईपीएल के अबतक हुए मैचों में इन् तीनो विकेटकीपर्स ने न सिर्फ अपने विकेट कीपिंग के हुनर से बल्कि अपने तूफानी बल्लेबाज़ी से भी सेलेक्टर्स को सोचने पे मजबूर कर दिया है। 


India's Probable Squad For T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम की अनुमानित टी 20 वर्ल्ड कप स्क्वाड



रिषभ पंत की धमाकेदार वापसी : कार एक्सीडेंट से वापसी कर रहे रिषभ पंत के हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी, उन्होंने न सिर्फ वापसी की बल्कि कीपिंग और बल्लेबाज़ी दोनों में ही कमाल का परफॉरमेंस भी दिया है।  रिषभ पंत इस आईपीएल में लगभग 150 से भी ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे है और उतने ही फुर्तीले तरीके से विकेट कीपिंग भी कर रहे है। इनके परफॉरमेंस को देखकर ये कहा जा सकता है की अब ये विकेट कीपिंग के लिए सेलेक्टर्स की लिस्ट में ज़रूर टॉप पर होंगे। 


विराट कोहली कर सकते है ओपनिंग : किंग कोहली ने बैंगलोर के लिए इस सीजन हर मैच में ओपनिंग ही की है और आईपीएल के टॉप के रन स्कोरर भी है। टीम मैनेजमेंट शायद उन्हें ओपनिंग वाले रोल में ही देखना चाहेगी। 


क्या होगा बैक अप ? :रोहित और विराट अगर ओपनिंग करते है तो बैक अप ओपनर के तौर पे शुभमन गिल या फिर यशस्वी जैस्वाल हो सकते है।  वैसे इस सीजन में यशस्वी जैस्वाल का बल्ला थोड़ा खामोश ही रहा है, तो शुभमन गिल के चान्सेस यहाँ पे ज़्यादा लग रहे है।  लेकिन अगर सिलेक्शन कमिटी ओपनिंग में राइट और लेफ्ट का कॉम्बिनेशन लेना चाहेगी तो ईशान किशन को भी कंसीडर किया जा सकता है। थोड़ी दूर दृष्टी से देखे तो हाल फिलहाल के परफॉरमेंस के आधार पर सनराइज़र्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा भी टीम में जगह पा जाए तो चौकाने वाली बात नहीं होगी। 


मिडिल आर्डर में : सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत ,हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह तो टीम को बेशक मज़बूती देंगे लेकिन बैक अप के तौर पर शिवम् दुबे, रियान पराग भी एक विकल्प बन सकते है। 


बाते करे स्पिनर्स की तो : स्पिनर्स के नाम पर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा सेलेक्टर्स की पहली पसंद रहेंगे।  लेकिन बैकअप के लिए युजवेंद्र चहल, अक्सर पटेल और रवि बिश्नोई भी शामिल हो सकते है। बैकअप स्पिनर के लिए अक्सर पटेल अपने बैटिंग काबिलीयत के वजह से रेस में आगे निकल सकते है। 


पेस गेंदबाज़ी की दिक्कतें : अब तक पेस बॉलिंग में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही एक ऐसे नाम है जो पुरे बॉलिंग डिपार्टमेंट को लीड कर सकते है।  लेकिन मोहमद शमी की गैर मौजूदगी में उनके कंधे का बोझ और बढ़ जाएगा। क्युकी मोहम्मद सिराज भी फॉर्म में नही लग रहे, ऐसे में आईपीएल के परफॉरमेंस पे ध्यान दिया जाए तो नटराजन, दिल्ली के खलील अहमद, पंजाब के अर्शदीप सिंह और लखनऊ के मोहसिन खान एक बढ़िया विकल्प बनाते है। 


बस अब ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म करना है : बड़े लम्बे अरसे से भारत ने एक भी आई सी सी का टूर्नामेंट नहीं जीता है। पिछला आई सी सी का खिताब हमने महेंद्र सिंह धोनी के केप्टैंशिप में 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। 


कुल मिलाके कैसी होगी टीम : हम किए गए आकलन के अनुसार 15 नहीं बल्कि 17 सदस्यों के नाम पर स्क्वाड बनाएंगे। 


अनुमानित भारतीय स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (ऊप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, शुभमन गिल, रिंकू सिंह,अभिषेक शर्मा,शिवम् दुबे, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र  चहल, अक्सर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, नटराजन  ( एक्स्ट्रा : मोहसिन खान, खलील अहमद, दिनेश कार्तिक)


** इस पत्रिका में रखे गए विचार पूरी तरीके से केवल लेखक के है। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी